हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित पुलकित कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में गुरुवार को नशा मुक्ति के तहत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज में प्रतिभागियों ने अपनी रंगोली द्वारा नशा मुक्ति पर सभी को नशे द्वारा समाज पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निदेशक कविश मिढा व प्राचार्य डॉ. चन्द्रा गुरनानी ने प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया । प्राचार्य डॉ. चन्द्रा गुरनानी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज समाज में नशा काफी तेजी से बढ रहा है, हम सभी को मिलकर नशा मुक्ति के लिए युवाओं को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना चाहिए। इस अवसर पर प्रभारी श्रीमती अल्का शर्मा, नोडल अधिकारी श्री अमानत अली, महेन्द्र कुमार, व्याख्याता कुलदीप सिंह व अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।