रंग बरसे बालाजी दरबार थारे रंग बरसे

0
159

हनुमानगढ़।  अंजनी मां के होयो रे लाल बधाई सारे भक्ता न भजन पर श्रद्धालु भक्तों ने जमकर नृत्य का आनंद लिया यह नजारा था श्री सिद्धेश्वर सुन्दरकाण्ड बालाजी मंदिर आदर्श एनक्लेव सोसायटी बाईपास हनुमानगढ़ टाउन में श्री हनुमान जन्मोत्सव का। इस मौके पर बाबा की 1100 ज्योत की आरती बड़े भाव से श्रद्धालु भक्तों द्वारा की गई आरती के पश्चात सवामणी खीर चूरमा के प्रसाद का वितरण किया गया। मंडल गायक वृंद द्वारा गाए गए भजनों घुमादे म्हारा बालाजी घूमड.घूमड घोटोए अपना बना ले हनुमान पियारे तथा हनुमान गुरु मेरा मैं हनुमान का चेला हूं आदि मीठे.मीठे भजनों के आनंद की छटा ने भक्तों को भाव से नृत्य करने पर मजबूर कर दिया। आयोजन कर्ता श्री सुन्दरकाण्ड मित्र मंडल समिति रजि सचिव संजय पारीक ने बताया कि बालाजी के इस मण्डल की स्थापना सन 2000 में हुई इसके बाद लगातार बालाजी महाराज का घर घर निःशुल्क सुंदरकांड पाठ मंडल समिति द्वारा किया जाता  है। जिसे प्राप्त चढ़ावा गायों को हरा चारा पक्षियों को दाना व चीटियों को सतनाजा डालने में उपयोग किया जाता है। मंडल यथा शक्ति समय.समय पर जन सहयोग के व समाज सेवा के कार्यों में अपनी भागीदारी निभाता है। पूर्व में 3,00,000 प्राचीन गौशाला सेवा समिति को मंडल द्वारा अर्पित किए गए। इस मौके पर कुछ समाज सेवा कार्यों की घोषणा की गई जो जल्द ही मूर्त रूप में होगी जिसमें टाउन रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर की व्यवस्था मंडल द्वारा सुचारु रुप से देखभाल करते हुए की जा रही है। उसमें बड़ा आर ओ सिस्टम लगाने की घोषणा की गई जिससे यात्रियों को ठंडे पानी के साथ शुद्ध पानी मिल पाए। मंडल ने 21 बेड महात्मा गांधी अस्पताल में सहयोगार्थ दिए थे तथा अब करीबन 500 बेडशीट अस्पताल में देने की घोषणा भी मंदिर प्रांगण में की गई। प्रधान सुशील गर्ग ने बताया कि हनुमानगढ़ धरा पर श्री सिद्धेश्वर सुंदरकांड बालाजी मंदिर  पहला मंदिर होगा जिसमें पारद शिवलिंग की स्थापना की जाएगी मंडल हमेशा हर प्रकार से सेवा के लिए तैयार रहता ह,ै 22 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा के कारण बाबा के सवा 11 किलो चांदी दरबार आज भी मनोकामना सिद्ध दरबार है यह सब भक्तों की मनोकामना पूर्ण करता है यह सैकड़ों भक्तों द्वारा चढाऐ गये चांदी छत्रो की शोभा से प्रतीत होता है। मंदिर प्रांगण में पधारे सभी श्रद्धालुओं का आदर्श एनक्लेव सोसायटी द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया गया। मंडल सदस्य दीपक पारीक ने सुंदरकांड पाठ के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैंण् वह बलए बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले माने जाते हैंण् मान्यता है कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैंण् जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती हैण् सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैण् ऐसे में उसके द्वारा किए जाने वाले किसी भी काम का परिणाम हमेशा सकारात्मक ही मिलता हैण् इसलिए हर घर में सुंदरकांड का पाठ अवश्य करने को बताया गया हैण् सुंदरकांड का नियमित पाठ करने से व्यक्ति के अंदर से नकारात्मक शक्तियां दूर चली जाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।