हिंदू समाज की रामोत्स्व धर्म यात्रा 06 को धान मंडी में विसर्जित होगी

0
141

हनुमानगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में हो रही सम्पूर्ण हिंदू समाज की रामोत्स्व धर्म यात्रा 06 अप्रैल  गुरुवार को कलेक्ट्रेट के पास हनुमानगढ़ जंक्शन से शुरू होकर जंक्शन के विभिन्न मार्गों से होते हुए हनुमानगढ़ टाउन पंच मंदिर धान मंडी में विसर्जित होगी। इस यात्रा के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही है जगह जगह गांव में एवं शहरों में बैठक करके सभी को इससे जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में दुर्गा मंदिर में चार धाम यात्रा संदेश रथ बनाए गए हैं जो शहर एवं आसपास के गांवों में जाकर धर्म यात्रा का प्रचार करेंगे इन संदेश रातों को दुर्गा मंदिर से महाराज प्रकाश नाथ जी,प्रांत सह संयोजक आशीष पारीक, विश्व हिंदू परिषद हनुमानगढ़ के अध्यक्ष राजेंद्र स्वामी,उपाध्यक्ष मोहन चांगोई सहित सभी समाज के प्रतिनिधियों ने भगवा ध्वज लहरा कर रवाना किया।

जिला संयोजक कुलदीप नरूका ने बताया की हमारी यह धर्म यात्रा अपने आप में अभूतपूर्व होगी सभी समाज के वर्गों का साथ इसमें मिल रहा है सभी कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं इसी क्रम में आज इन धर्म यात्रा संदेश रथों को रवाना किया गया है ।हमारे समाज के सभी प्रतिनिधि आज यहां उपस्थित है अगले दो दिनों में संपूर्ण शहर को भगवा ध्वज से सजा दिया जाएगा इसके लिए नगर संयोजक रजत रजत राव के नेतृत्व में युवाओं की टीम लगी हुई है। इस अवसर पर मनोज जी शर्मा प्रखंड अध्यक्ष अशोक जी ,रमेश स्वामी अशोक जी प्रिंस विनोद चौहान पारस गर्ग गौरव गजरा करण जुनेजा राजू शर्मा मनु सेतिया चंदू राव राजवीर जयंत  कालूराम शर्मा देवेंद्र पारीक अरुण खिलेरी प्रेम साहू,पवन श्रीवास्तव, ओम सारस्वत एवं शहर के सभी जाति बिरादरी के सम्पूर्ण हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।