रामलीला का उत्साह चरम पर, भरत मिलाप के नाटक का मंचन

0
636
हनुमानगढ़ । टाऊन के नगर परिषद रामलीला रंगमंच पर श्री रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला के पॉचवें दिन की शुरुआत काली माता की सचेतन झांकी एवं पूजा अर्चना से की गई, आरती किरयाना व्याापार एसोसिएशन के लाल बहादुर सिंगला, कृष्ण नागपाल, विश्वा छाबड़ा,मनमोहन गर्ग, पुरुषोत्तम मित्तल, झांगी राम कर्मचन्दनी, सुभाष डोडा, विनोद कुक्कड़ अर्जुन मुरजनी,सतीष बसंल सदस्यों द्वारा विधिवत पुजा अर्चना की गई । आरती के बाद भरत का अयोध्य में प्रवेश, दशरथ मरण्‍ा,भरत द्वारा राम के वियोग का माम्रिक दृष्‍य दिखाया गया । जिसमें भरत की भुमिका में पुराने कलाकार अशोक मिढ़ा व भगवान श्री राम की भुमिका में ओम स्वामी द्वारा किये गया, भरत मिलाप के मंचन को उपस्थित जन समुह ने अत्यधिक सराहया।  रामलीला का मंचन डायरेक्टर प्रेम पारीक के सानिध्य में किया जा रहा है। समिति सचिव दिनेश तलवाड़िया ने बताया श्रीराम लीला में इस वर्ष पुराने व मंझे हुए  कलाकरो द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है उन्होने बताया पिछले 61 वर्षो से श्रीरामलीला समिति द्वारा श्रीरामलीला रंगमंच पर श्रीरामलीला का मंचन मंजे हुये कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, परन्तु इस वर्ष भी कोविड़ 19 के चलते राज्य सरकार की गाईडलाईन को ध्यान में रखते हुए नो मास्का, नो प्रवेश पर रामलीला खेली जायेगी। समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल ने बताया इस वर्ष भी एक चॉदी के सिक्के से प्रतिदिन देवी-देवताओ कि झांकी का तिलक सिक्के से किया जा रहा है जो लगातार 11 दिनो तक सभी देवी देवताओं के होगा और वही सिक्का लॉटरी के द्वारा 16 अक्टूबर 2021 को रात्रि के 10  बजे श्री रामजी के हाथों से निकाला जायेगा और जिसके भाग्य में सिक्का आयेगा भगवान श्रीराम उसे यह सिक्के अपने हाथों से देगे । इस मौके पर समिति अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल,बाल कृष्‍ण गौल्‍याण,पवन खदरीया,चाँद रत्न खदरिया, सचिव दिनेश तलवाड़ीया,अमित दुग्‍गड,विष्‍णू गोयल, दीनदयाल मालपानी, सुंदर बंसल, सुरेंद्र तलवाडिया, विष्णू  गोयल , मच स्केटरी र्प्रह्लाद गुप्ता, तिलक राज सुधाकर, गोपाल शर्मा, अशोक मिड्ढा, बहादुर सिंह व अन्य गणमान्य नागरिक एवं श्रद्धालुजन उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।