संसद के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी (ramesh bidhuri) ने गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दानिश अली के खिलाफ मुस्लिम विरोधी अपशब्दों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार, चंद्रयान-3 पर हो रही चर्चा के दौरान दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सांसद बिधूड़ी ने अली को संबोधित करते हुए कहा, ‘ये उग्रवादी, ये आतंकवादी है, उग्रवादी है, ये आतंकवादी है।’
घटना के वीडियो में वे अली को ‘मुल्ला आतंकवादी, भ*वा (दलाल) और कटुआ’ भी कहते नज़र आते हैं. बिधूड़ी की टिप्पणियों को रिकॉर्ड से हटा दिया और स्पीकर ओम बिरला ने बिधूड़ी ऐसा बर्ताव दोहराने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की पैनी नजरों ने पकड़ी महिला आरक्षण बिल की ये 2 कमियां, देखें VIDEO
हालांकि, विपक्षी सांसदों की मांग है कि बिधूड़ी को लोकसभा से निलंबित किया जाए. केंद्रीय रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप-नेता राजनाथ सिंह ने उनकी टिप्पणी पर ‘खेद व्यक्त किया’ है और पार्टी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। उधर, दानिश अली ने स्वयं लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिधूड़ी की टिप्पणियों को लोकसभा विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का निवेदन किया है।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने महिला के सीने पर दिया ऑटोग्राफ, अमेरिका में छिड़ा विवाद, देखें VIDEO
BJP MP @rameshbidhuri calling MP Danish Ali a “Bharwa” (pimp), “Katwa” (circumcised), “Mullah Atankwadi” & “Mullah Ugrawadi” ON RECORD in Lok Sabha last night.
Keeper of Maryada @ombirlakota Vishwaguru @narendramodi & BJP Prez @JPNadda along with GodiMedia- any action please? pic.twitter.com/sMHJqaGdUc
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 22, 2023
बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। वहीं अब भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों ने ये जानकारी दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।