रामदेवरा जाने वाले यात्रियों के लिए राम रसोड़ा शुरू किया गया।

0
678

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद उपखंड क्षेत्र के गांगलास ग्राम पंचायत के नया खारडा के आसन मे बाबा रामदेव का भंडारा शुरू किया गया सुबह 8:15 बजे मूर्ति स्थापना का हवन किया गया आयोजक सुरेश चंद्र रेगर ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी 24 घंटे राम रसोड़ा जारी रहेगा 15 दिन तक भंडारा चलेगा यहां अखंड ज्योत जलेगी पदयात्री के लिए चाय नाश्ता भोजन रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई भामाशाह भंवर सिंह सिसोदिया व महिपाल जाट ने दीप प्रज्वलित कर राम रसोड़ा का शुभारंभ किया इस दौरान देवेंद्र सिंह गणपत लाल हजारी लाल गोपाल लाल पन्ना लाल के लाल छोटू लाल अमरचंद गोपीलाल सुरेश राधेश्याम जगदीश प्रसाद हरफूल सांवरलाल मेघवंशी मेवाराम महावीर उदयलाल जमनालाल हीरालाल आदि ग्रामीण व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।