रेप के 15 साल पुराने मामले में राम रहीम दोषी, हिंसा में 3 लोगों की मौत

1038

पंजाब: पीड़िता के बयान को आधार मानते हुए बाबा राम रहीम को रेप के मामले में दोषी करार दिया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक बाबा को सेना की सुरक्षा में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें अंबाला जेल ले जाया जाएगा। इस पूरे मामले की सुनवाई 28 अगस्त को होगी। फैसला आने के बाद डेरा सपोर्टर्स ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ तो तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। खबर है कि पंजाब के 2 रेलवे स्टेशनों पर आग लगाई।

बताया जा रहा है कि राम रहीम को कुछ देर सेना की कस्टडी में रखा जाएगा। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा रोहतक या अंबाला ले जाएगा। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। 

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम शुक्रवार को करीब 2 बजे पंचकूला पहुंचे। कोर्ट में रेप केस के आरोपों पर कार्रवाई शुरू कर दी। आपको बता दें कोर्ट रूप में 7 लोग मौजूद है। राम रहीम की पेशी के मामले में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सख्ती की रुख अख्तियार करता दिख रहा है। पंचकूला की सुरक्षा को लेकर हाईकोर्ट ने बड़ा बयान देते हुए साफ कहा है कि अगर जरूरत पड़े तो बल प्रयोग किया जाए लेकिन सुरक्षा से कोई समझौता न हो।

जमानत मिलने तक जेल मे रहेंगे राम रहीम

कोर्ट इस मामले में राम रहीम को 7 साल की सजा सुना सकती है। नियमों के मुताबिक अगर किसी अभियुक्त को पांच साल से ज्यादा की सजा सुनाई जाती है तो उसे ऊपरी कोर्ट से जमानत लेनी होती है। यानी बाबा राम रहीम को अब हाईकोर्ट से जमानत लेनी होगी। जब तक जमानत नहीं मिलती तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा।

Live Updates:

  • 7 लोग कोर्ट में मौजूद
  • हाथ जोड़कर कोर्ट रूम में खड़े है बाबा राम रहीम
  • पंचकूला के रिहायशी इलाकों की बिजली काटी गई।
  • CBI कोर्ट में मौजूद हैं राम रहीम।
  • CBI कोर्ट की कार्यवाही शुरू।
  • पिछले दरवाजे से कोर्ट रूम में दाखिल हुए राम रहीम।
  • जज जगदीप सिंह सुनाएंगे बाबा राम रहीम पर फैसला।
  • पीड़िता के परिवार भी कोर्ट पहुंचे।
  • डेरा समर्थकों का मीडियाकर्मीयों पर हमला।
  • पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
  • राम रहीम का मेडिकल जांच
  • उपद्वियों ने पंजाब के 2 रेलवे स्टेशनों पर लगाई आग
  • डेरा समर्थकों ने दो गाड़ियो को फूंका

कोर्ट ने यह भी साफ किया है कि पेशी के दौरान या अगर कोई नेता दखल दे तो उस के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और प्रशासन यह भी देखे कि कोई नेता पंचकूला न पहुंचने पाए। हाईकोर्ट ने कल रात यह भी निर्देश दिया था कि पंचकूला की सुरक्षा के लिए सेना तैनात किया जाए और इस आदेश के बाद आधी रात को पंचकूला में सेना की तैनाती हो सकी. इससे पहले हाईकोर्ट ने सरकार और प्रशासन ने पूछा था कि इलाके में धारा 144 में लगे होने के बाद भी कैसे एक लाख लोग पहुंच गए. कोर्ट ने इसी मामले में यह भी कहा था कि सुरक्षा में लापरवाही के लिए डीजीपी को क्यों न सस्पेंड कर दिया जाए.?

क्या है मामला

अप्रैल 2002ः पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट और तब के पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को एक साध्वी ने शिकायत भेजी।
मई 2002: लेटर के फैक्ट्स की जांच का जिम्मा सिरसा के सेशन जज को साैंपा गया।
दिसंबर 2002: सीबीआई ब्रांच ने राम रहीम पर धारा 376, 506 और 509 के तहत केस दर्ज किया।
दिसंबर 2003: सीबीआई को जांच के निर्देश दिए गए। 2005-2006 के बीच में सतीश डागर ने इन्वेस्टिगेशन की और उस साध्वी को ढूंढा जिसका यौन शोषण हुआ था।
जुलाई 2007: सीबीआई ने अंबाला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट फाइल की। यहां से केस पंचकूला शिफ्ट हो गया और बताया गया कि डेरे में 1999 और 2001 में कुछ और साध्वियों का भी यौन शोषण हुआ, लेकिन वे मिल नहीं सकीं।
अगस्त 2008: ट्रायल शुरू हुआ और डेरा मुखी के खिलाफ चार्ज तय किए गए।
2011 से 2016: लंबा ट्रायल चला। डेरा मुखी की ओर से अपीलें दायर हुईं।
जुलाई 2016: केस के दौरान 52 गवाह पेश हुए। इनमें 15 प्रॉसिक्यूशन और 37 डिफेंस के थे।
जून 2017: डेरा प्रमुख ने विदेश जाने के लिए अपील दायर की तो कोर्ट ने रोक लगा दी।
25 जुलाई 2017: कोर्ट ने रोज सुनवाई करने के निर्देश दिए ताकि केस जल्द निपट सके।
17 अगस्त 2017: बहस खत्म हुई और अब 25 अगस्त को फैसला आना है।

ये भी पढ़ें: इस गुमनाम चिट्ठी से रेप केस में फंसे बाबा राम रहीम, पढ़ें ऐसा क्या लिखा था इसमें

ये भी पढ़ें: जुर्म के आरोपों की चादर में लिपटी है बाबा गुरमीत राम रहीम की पूरी कहानी

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)