राम कथा का आगाज भव्य शोभायात्रा से हुआ

0
136

हनुमानगढ़। टाउन की अल्फा सिटी में शनिवार को 9 दिवसीय राम कथा का आगाज भव्य शोभायात्रा से हुआ। कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा अल्फा सिटी के निवासियों द्वारा निकाली गई।कथा श्री गंगानगर विवेक आश्रम द्वारा कथावाचक सुश्री मीरा विवेकी व आरती विवेकी एवं भजन संध्या गायत्री विवेकी द्वारा संरक्षक साध्वी रितु वाला एवं दबला वादक बिट्टू द्वारा आयोजित की जा रही है। कथा के प्रथम दिन भक्ति की महिमा को विस्तार से सुनाया गया। उद्घाटन कथा के प्रथम दिन मुख्य यजमान रमेश चुघ, कश्मीरी लाल छाबड़ा ने विधिवत पूजा अर्चना कर कथा की शुरुआत करवाई। उक्त आयोजन को सफल बनाने में कथा संयोजक मण्डल सुनील चुघ, प्रवीण मिड्ढ़ा, अंकित जैन, रमेश स्वामी, मनोज जैन, हरीश बेनीवाल जैकी, राजकुमार बजाज, रोहित, दीपक, उमेश, ओपी नेहरा थे। संरक्षक मण्डल व अल्फा सीटी अध्यक्ष रामलुभाया तिन्ना ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।