सरदार नगर मे चारभुजा नाथ मंदिर पर विशेष सजावट कर ध्वाजा चढाकर राम भक्तो ने मंदिर निर्माण को लेकर किया खुशी का इजहार

0
762

शाहपुरा-बनेड़ा क्षैत्र के सरदार नगर गांव मे, आज अयोध्या में होने जा रहे राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के अवसर चारभुजा नाथ मंदिर में पं. पवन व्यास के सानिध्य मे रामधुनी पाठ का आयोजन व ध्वज पुजन कर मंदिर पर चढाया गया । राम भक्त गजानंद कुमावत ने बताया की अयोध्या मे एतिहासिक राम जन्मभुमि- मंदिर शिला पुजन के शुभ अवसर पर सुबह मंदिर मे महाआरती व रामधुनी का आयोजन दादु द्वारा सरदार नगर के महन्त रामदास महाराज ,भगवानदास महाराज ,सरपंच प्रतिनिधि मोहन जाट ,समाजसेवी रमेश चन्द् जोशी के आथित्य मे किया गया । इस दौरान चारभुजानाथ मंदिर की विशेष सजावट कर भगवा रंग पताको से सजाया गया ।इस अवसर पर रामप्रसाद कुमावत ,भंवर जोशी ,लक्ष्मीनारायण, लादु तेली ,शिवचरण जोशी भंवर सेन अमित जोशी ,दिपक जोशी , संजय जाट ,सुरेश जाट , सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।