जनजागृति अभियान के तहत रैली निकाली गई तथा पोस्टर चिपकाए

0
227
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी के बढ़ते हुए संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे त्रिस्तरीय जन अनुशासन लॉकडाउन के तहत शनिवार को वार्ड नंबर 02 हनुमानगढ़ जं राज्यसरकार के निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर द्वारा निर्देशित नगरपरिषद हनुमानगढ़ ने जनजागृति अभियान के तहत रैली निकाली गई तथा पोस्टर चिपकाए गए पैंपलेट मास्क का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद संजय कुमार, सहायक अभियंता बंता सिंह, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव एवं रणजीत बराड़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरूकता रैली को रवाना किया। इस अवसर पर एसबीएम प्रभारी भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में आमजन को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। इस रैली में मुख्य अतिथियों द्वारा  आमजन व वार्ड निवासियों से अपील की करोना महामारी की जंग से सतर्कता पूर्वक लड़ने तथा कोरोना गाइडलाइन की पालना करने हेतु संदेश दिया। कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना करने हेतु जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, घर में बार बार साबुन से हाथ धोने तथा घर से बेवजह नहीं निकलने के लिए संदेश दिया गया इसके अलावा रैली के दौरान मस्करहित लोगों को मास्क का वितरण भी किया गया। इस मौके पर सुनील सांसी, प्रीतम, पूर्व पार्षद रणजीत, अशोक, विशाल, ओम प्रकाश, सतपाल और वार्ड के अन्य सदस्य माजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।