शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर माताजी का खेडा गाँव में स्वच्छता हेतु जनजागृति रैली निकाली गयी। रैली बस स्टेण्ड से शुरू होकर गाँव के पुराने प्राथमिक विद्यालय तक समाप्त हुई। स्वयंसेवकों ने नारो के साथ घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश दिया एवं स्वच्छ भारत मिशन की थीम को समझाया। रैली के दौरान कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. रंजीत जगरिया ने भी स्वयंसेवकों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। बोद्धिक व्याख्यान, प्राचार्य डाॅ. पुष्करराज मीणा की अध्यक्षता मे सामाजिक समस्याओं पर जोर दिया जिसमें असमानता एवं बाल विवाह जैसी प्रथाओं को अभिनय के माध्यम से समझाया। सभी अतिथ्यिों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन रासेयो प्रभारी धर्मनारायण वैष्णव ने किया। इस अवसर पर मूलचन्द खटीक,डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रियंका ढाका, शंकर लाल चौधरी, दलवीर सिंह, तोरन सिंह, नेहा जैन एवं समस्त स्वयंसेवक मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।