स्वयंसेवको द्वारा रैली आयोजन मानपुरा बस्ती में श्रमदान एवं प्लास्टिक उन्मूलन जागृति कार्यक्रम

0
70

शाहपुरा राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यकम 2024 के तहत स्वच्छता, श्रमदान एवं प्लास्टिक उन्मूलन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) के. एल. मीणा ने बताया कि 17 अक्टुबर से निरंतर चले आ रहे उक्त कार्यक्रम का मूल भाव स्वभाव स्वच्छता को अपनाना है, जिसमें स्वच्छता कार्य करने से साथ ही समाज में स्वच्छता के प्रति जागृति लाना है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि सेवा योजना के तहत महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया रैली महाविद्यालय से मानपुरा ग्राम तक निकाली गई। स्वयंसेवकों द्वारा मानपुरा ग्राम में स्थानीय लोगो को प्लास्टिक के दुरुपयोग को बताते हुए स्वच्छता का कार्य किया गया। कल दिनांक 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा का समापन कार्यक्रम एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।