धुम धाम से मनाया गया राखी का त्योहार रक्षाबंधन ।

362

शाहपुरा-रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को शाहपुरा-बनेडा ,सरदारनगर और बामणिया कंकोलिया , सालरिया ,ढिकोला,भीमनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बडी धूमधाम से मनाया गया। राखी बंधवाने के लिए दूर-दूर से भाई बहनों के घर पहुंचे तो बहनें भी भाईयों के घर राखी बांधने के लिए पहुंची। सबसे पहले लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान को राखी बांधी। इसके बाद भाईयों के तिलक लगाकर ,कलाई पर राखी बंधी। पूरे दिन राखी बांधने के लिए विशेष मुर्हूत रहा, इसलिए बहनों के लिए दिन में भाईयों को राखी बांधने के लिए शुभ मुर्हूत का इंतजार नहीं करना पड़ा। राखी बांधने के बाद बहनों ने भाईयों से सुरक्षा का वचन लिया। वहीं भाईयों ने गिफ्ट भी दिए। रक्षाबंधन का यह पर्व जन्माष्टमी तक चलेगा। सुबह से बारिश हो जाने के कारण दोपहर बारह बजे तक लोग खरीदी करने के लिए बाजार नहीं पहुंच सके। इसके बाद बारिश कम होने के बाद बाजार में रौनक दिखाई दी। आवागमन के साधनों मे अधिकतर बाईक सवारो की तादाद ज्यादा दिखाई दी या यु कहे की सडको पर एक रैला सा दिखाई दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।