ईडब्ल्यूएस आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने को लेकर राजपूत एवं ब्राह्मण समाज ने दिया ज्ञापन

0
133

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय युवक संघ संगठन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन, विप्र सेना ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में प्रदेश भर में ईडब्ल्यूएस आरक्षण में विद्यमान विसंगतियों के सम्बंध में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने की मुहिम प्रारम्भ की गई है। इसके तहत पूरे प्रदेश में सैकड़ो स्थानों पर ज्ञापन दिए जा रहे है, इसी कड़ी में आज मंगलवार को शाहपुरा में उपखण्ड अधिकारी पुनीत कुमार गेलड़ा को ज्ञापन दिया जिसमें पूरे देश मे एक नियम की बजाय राज्यो द्वारा तय नियमो से बने प्रमाण पत्र को केंद्र में भी मान्यता दीजाए,जिससे प्रार्थी को अलग अलग प्रमाण न बनाने पड़े व शर्ते भी स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल हो।प्रमाणपत्र की वैधता एक वर्ष की अपेक्षा तीन वर्ष की हो आदि विसंगतियां को दूर करने के लिए ज्ञापन सौंपा इस मौके पर राजपूत समाज के गोवर्धन सिंह राणावत भगवत सिंह राणावत, जोगेंद्र सिंह राणावत, लक्ष्मण सिंह राणावत, सोहन सिंह राणावत, गोविंद प्रताप सिंह राणावत, नरेंद्र सिंह राणावत ,एवं विप्र सेना ब्राह्मण समाज के एडवोकेट अनिल व्यास सुशील गौड़, मनोज पाराशर , योगेश पारीक ,मिंकु रविदत्त, अभय पारीक ,सुनील शर्मा, लोकेंद्र पारीक, दिनेश शर्मा ,पंकज पाराशर, पवन शर्मा, राहुल पारीक, प्रवीण सुखवाल आदी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।