संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा के अध्यक्ष रविंद्र सिनपिनी और मुख्य महासचिव शैलेश मीणा महाराजसर की अध्यक्षता में मिटींग मीणा हॉस्टल में आयोजित की गई राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा कुम्हेर ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार मीणा गिरधरपुर को नियुक्त किया गया इस अवसर पर मुख्य महासचिव शेलेश महाराजसर के द्वारा माला और साफा पहनाकर नए ब्लॉक अध्यक्ष को छात्र महासभा के लिए छात्र सदस्यता अभियान चलाने के लिए कहा अध्यक्ष रविंद्र सिनपिनी ने बताया कि राजकुमार मीणा सामाजिक कार्यकर्ता है ऐसे ही लोगों की हमें जरूरत है इस अवसर पर रविन्द्र सिनपिनी, शैलेश महाराजसर, अरविंद मीणा सुभाष नगर, ओमप्रकाश कामा, योगेश मीणा सिनपिनी, लोकेश मीणा कचेरा, प्रशांत मीणा आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।