हनुमानगढ़। युवा कांग्रेस हनुमानगढ़ द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में आयोजित दस दिवसीय रक्तजांच महाशिविर के तहत सैकड़ों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं। जिलाध्यक्ष अशोक कुलड़िया ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की स्मृति में निरंतर समाज सेवी कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत जरूरतमंदों में राशन वितरण, मेडिकल किट, मास्क, सेनेटाइजर का वितरण, रक्तजांच महाशिविर, सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर छिड़काव सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत टाउन जंक्शन रोड स्थित एपेक्स हॉस्पिटल में 10 दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त सभी कार्य में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात कड़ी मेहनत से जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रक्तजांच महाशिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है आमजन को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शिविर में सीबीसी, सीआरपी, डी-डीईमर, एचआर सीटी व अन्य जांचे की जा रही है।हनुमानगढ़ युवा कांग्रेस ज़िलाअध्यक्ष अशोक कुलड़िया द्वारा आयोजित रक्त जाँच महाशिविर पूर्ण सेवाभाव से आमजन को समर्पित है। कोरोना महामारी में जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक साहूलियत प्रदान करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से सेवाए 31 मई तक जारी रहेगी। शिविर में सुधीर धारणिया, लोकेंद्र सिंह, अभिषेक, सूर्यकांत, संजय भादू,अनुज खादरिया, सुनील मूँद, राकेश माँझु, रवि चौधरी का विशेष सहयोग रहा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।