BJP के सत्ता में आते ही राजस्थान के 5000 युवाओं से छिना रोजगार, देखें VIDEO

राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत 5000 की संख्या में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की थी।

0
508

Rajiv Gandhi Yuva Mitra: राजस्थान में RAS मुख्य परीक्षा को लेकर एक धरना खत्म ही हुआ था कि अब राजीव गांधी युवा मित्र युवाओं का धरना चर्चा में आ गया है। इसको लेकर अब युवाओं का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस सरकार के वक्त शुरू हुई राजीव गांधी युवा मित्र को भाजपा सरकार के गठन के बाद बंद कर दिया गया था।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

इसके बाद पिछले महीने दिसंबर में युवा मित्रों ने शहीद स्मारक पर 5 दिन (27 दिसंबर से 31 दिसंबर) का धरना दिया था। इसके बाद 13 जनवरी से एक बार फिर प्रदेशभर के युवा मित्र सरकार के खिलाफ शहीद स्मारक पर धरना दे रहे हैं, लेकिन अब तक सरकार के स्तर पर इस मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं हुई है।

अब राजीव गांधी युवा मित्रों के समर्थन में टोंक विधायक सचिन पायलट ने शुक्रवार को शहीद स्मारक पर धरना दिया।पायलट ने कहा- अगर सरकार को राजीव गांधी के नाम से इतनी ही नफरत है, तो उनको योजना का नाम राजीव गांधी की जगह कुछ और रख देना चाहिए, लेकिन 5000 युवाओं से रोजगार नहीं छीना जाना चाहिए। मैं और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से युवाओं के साथ है। हम सदन में भी पुरजोर तरीके से युवाओं की मांग को उठाएंगे, ताकि 5000 युवाओं को फिर से रोजगार मिल सके।

ये भी पढ़ें: PM आवास योजना के कार्यक्रम में भावुक हुए मोदी, जनता ने लगाए रिश्वत के आरोप, VIDEO

उन्होंने कहा- सरकार ने जिस तरह से नौकरियों को खत्म करने का काम किया है। उससे संदेश यही जा रहा है कि बीजेपी की सरकार नौकरी देना नहीं बल्कि छीनना चाहती है। हालात इतने बिगड़ गए हैं कि युवाओं को अपनी जायज मांग के लिए विरोध भी नहीं करने दिया जा रहा है। यहां धरने तक की परमिशन इनको नहीं मिल पाई।

ये भी पढ़ें:  स्थगित हुई राजस्थान RAS मुख्य परीक्षा, जानें अब कब तक संभव, देखें VIDEO

सरकार न भूले लोकसभा चुनाव में हैं-पायलट
केंद्र में भाजपा की सरकार सत्ता में आई थी, उस वक्त उन्होंने वादा किया था कि हम हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन अब तक केंद्र सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। बल्कि, राजस्थान में बीजेपी सरकार के गठन के बाद युवाओं से रोजगार छीनने का काम शुरू हो गया है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं।

(हमारे यूटयूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरुर करें)

 

ये भी पढ़ें: 4 साल में 9वीं बार फिर पैरोल पर बाहर गुरमीत राम रहीम सिंह, जानें अब कितनें दिनों की छुट्टी पर

पायलट ने आगे कहा- युवा रोजगार के लिए धरना दे रहे हैं, खिलाड़ी अपनी मांगों के लिए धरना दे रहे हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अमीर और अमीर हो रहा है, जबकि गरीब और गरीब होता जा रहा है। बीजेपी वैसे भी भावनात्मक मुद्दों पर राजनीति करती है। उनको धरातल पर राजनीति करने का कोई अनुभव नहीं है।

ये भी पढ़ें:  कोचिंग सेंटर्स के लिए जारी हुई गाइडलाइन, अब इन उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा एडमिशन

क्या है राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप
वर्ष 2021-22 में राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत 5000 की संख्या में राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम की शुरुआत की थी। वर्तमान में सभी राजीव गांधी युवा मित्र विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में मोदी जी की गारंटी को आम जनता पहुंचने के लिए कलेक्टर के आदेश अनुसार लगे हुए थे। गत 25 दिसंबर की शाम को आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के निदेशक ने आदेश जारी किया जिसमें इंटर्नशिप कार्यक्रम को तुरंत प्रभाव से समाप्त कर दिया। इस फैसले के बाद युवाओं में गुस्सा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।