संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा नगर पालिका क्षेत्र में मुख्य मंत्री द्वारा की गई घोषण राजीव गाँधी शहरी ऑलम्पिक खेल 2022-23 के तहत आशीष मोदीजिला कलक्टर , भीलवाड़ा के आदेशानुसार नगर पालिका स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों के तर्ज पर वार्ड स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर राजीव गाँधी शहरी ऑलम्पिक खेल 2022-23 का आयोजन 26 जनवरी से किया जाना है। इसकी पूर्व तैयारी हेतु 13 जनवरी को दोपहर रघुनन्दन सोनी नगर पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों एवं शारिरीक शिक्षकों की बैठक नगर पालिका सभा भवन में आयोजित की गई। जिसमें रामकिशोर जांगिड़ तहसीलदार शाहपुरा एवं भानुप्रताप सिंह राणावत, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका शाहपुरा, गोपाल कृष्ण सुलतानिया, ब्लॉक प्रभारी, राजीव गाँधी शहरी ऑलम्पिक खेल की उपस्थिति में आयोजित की गई।
जिसमें विस्तार से जानकारी प्रदान की गई इन प्रतियोगिताओं में 7 खेलों – कबड्डी, वॉलीवॉल, बास्केट बॉल, एथलेटिक्स 100, 200 एवं 400मीटर दौड़ टेनिस बॉल क्रिकेट सभी खेल बालक एवं बालिका दोनों वर्गो में, खो-खो केवल बालिका वर्ग एवं फुटबॉल केवल बालक वर्ग में आयोजित होंगे। इन खेलों मे सभी आयु वर्ग के शहरी खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। पालिका अध्यक्ष श्री रघुनन्दन सोनी ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि सभी वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में उक्त खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों का पंजिकरण ऑनलाईन पॉर्टल के माध्यम से करवाया जावें तथा इस हेतु प्रत्येक दो वार्ड में एक शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति कर रखी है उनका सहयोग लिया जावें।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।