राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ का खेल विभाग द्वारा निरीक्षण किया

0
1194
हनुमानगढ- जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर के सचिव महेन्द्र मीणा द्वारा जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, राजीव गांधी स्टेडियम हनुमानगढ का निरीक्षण किया गया। मीणा ने स्टेडियम में बने विभिन्न खेल ग्राउंडस व अस्थाई जूडो हाॅल व वेटलिफ्टिंग हाॅल का निरीक्षण किया गया। स्टेडियम में विभिन्न खेलों के अल्पकालीन प्रशिक्षकों से खेल, खिलाड़ियों व खेल सबंधी ग्राउंडस व अन्य जानकारी ली इसके अलावा उन्होने खेल ग्राउंडस में और अधिक सुविधायुक्त बनाये जाने हेतु सुझाव भी लिये। उन्होने अपने निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में बने ग्राउंडस का पूर्णतय जायजा लिया व स्टेडियम में खेल ग्राउंडस व खेल संबंधी सुधार करवाने का आश्वासन दिया।

मीणा ने जिला स्टेडियम की भूमि जो कि नगर परिषद के अधीन आती है को जिला क्रीडा परिषद हनुमानगढ के अधीन करने हेतु पूर्व में भेजे गये प्रस्ताव को पुनः भिजवाने के लिए आदेशित किया गया। इसके अलावा स्टेडियम में इन्डोर हाॅल निर्माण जल्द से जल्द प्रांरभ करने के बारे में भी आश्वस्त किया साथ ही उन्होने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राजीव गांधी स्टेडियम में काफी हद तक सुधार है। इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ द्वारा उनका साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी सीताराम प्रजापत, गेम्स बाॅय ओमप्रकाश सैन, अल्पकालीन प्रशिक्षक हाॅकी नवदीप सिंह, वाॅलीबाल के जसवंत सिंह, तीरंदाजी के अमन, वुशु के शंकर सिंह नरूका, एथलेटिक्स के महेन्द्र मोहन सिंह व सुशील निमीवाल, बास्केटबाॅल कोच महेन्द्रा एवं कार्यालय स्टाफ बसंत पंवार, संजय कुमार मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।