राजीव गांधी ने आधुनिक भारत के नवनिर्माण की रखी आधारशिला – पुष्पेन्द्र पूनिया

289
-एनएसयूआई ने राजीव गांधी की जयंती पर लगाया रक्तदान शिविर
हनुमानगढ़।
 देश की बागडोर संभालने वाले पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती शुक्रवार को एनएसयूआई द्वारा जंक्शन लाईफलाईन ब्लड़ बैक में पुष्पेन्द्र पुनियां के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर थे। कार्यक्रम के तहत एनएसयूआई के सैकड़ों सदस्यों ने जिले में अलग अलग जगह पर रक्तदान कर राजीव गांधी की जयंती को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने बताया कि बेटे, भाई, पति और पिता के फर्ज के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री का भी फर्ज राजीव गांधी ने बखूबी निभाया था। उन्होने बताया कि कांग्रेस निरन्तर जनकल्याणकारी योजनाओं को लागु कर हाशिए पर पड़े लोगों का उत्थान करना और अपने देश को गरीबी के दर्द से मुक्त करना कांग्रेस पार्टी का सामूहिक कर्तव्य है। एनएसयूआई के कार्यकर्ता पुष्पेन्द्र पूनिया ने देश के विकास और नवनिर्माण में राजीव गांधी के महत्वपूर्ण योगदान को याद करते हुए कहा है कि आधुनिक भारत के स्वप्नद्रष्टा राजीव जी ने सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में देश की बागडोर सम्भाली और अपनी नवोन्मेषी सोच से भारत में सूचना क्रांति लाकर देश को एक नई गति और दिशा दी। उनकी दूरदर्शी युवा सोच का परिणाम है कि हम आज ई-प्रशासन का वर्तमान स्वरूप और शासकीय कामकाज में पारदर्शिता देख पा रहे हैं। सूचना प्रौद्योगिकी की शुरुआत कर देश में भारत संचार नेटवर्क और कंप्यूटर क्रांति लाकर वर्तमान के डिजिटल इंडिया की नींव राजीव जी के कार्यकाल में ही रख दी गई थी। राजीव जी ने पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों को भी अधिक अधिकार देकर देश की नींव मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने मतदान की आयु 21 से कम कर 18 वर्ष में ही युवाओं को मत देने का अधिकार दिलाया। विज्ञान और तकनीकी को बढ़ावा देकर उन्होंने देश में उद्योगों के लिए रास्ते खोले। इस मौके पर सुधीर धारणियां, यश गिल, विनोद धारणियां, जाकिर हुसैन, समीर खान, रूपी चौहान, गुरतेज सिंह, राहुल, मनीष चौधरी, विजय जाखड़, हरीश कुमार, चेतन, गुरलाल सिद्धु, महावीर सिहाग, कुलदीप सहारण, रमनदीप व अन्य कांग्रस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।