हनुमानगढ़। “बेटी बचाओ, बेटी अपनाओ, बेटी पढ़ाओ” मुहिम के संस्थापक राजेश दादरी ने आज अपना 52वां जन्मदिन बड़ी सादगी और सेवा भाव से मनाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने अपने जन्मदिन को अपनी बेटियों के साथ मनाकर इसे यादगार बनाया। पिछले 10 वर्षों से वे अपने परिवार के हर खुशी के मौके पर इन बेटियों को शामिल करते आ रहे हैं, चाहे वह बिटिया का जन्म हो, राखी, होली, दीपावली, या किसी भी परिवार के सदस्य का जन्मदिन-वर्षगांठ। समाज सेवा का एक अनूठा प्रयास लॉयन सिटी के सचिव महक गर्ग ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से यह मुहिम पूरे हनुमानगढ़ शहर के सहयोग और राजेश दादरी के साथियों के प्रयासों से लगातार चलाई जा रही है। इस मुहिम के अंतर्गत बेटियों को समय-समय पर जूते, स्टेशनरी, बैग, वॉटर बॉटल, लंच बॉक्स और अन्य ज़रूरत की सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है।इस मुहिम की शुरुआत 25 बेटियों को सिंगला होटल में भोजन कराकर, गोद लेकर और उनके लिए 100 रुपये का बैंक खाता खुलवाकर की गई थी। आज यह संख्या बढ़कर 700 तक पहुँच गई है। सेवा की भावना से जन्मदिन समारोह लायन मधुसूदन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बेटियों को अल्पाहार करवा कर की गई। इसके बाद राजेश दादरी ने बच्चियों के साथ केक काटा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बच्चियों ने भी अपने पिता तुल्य राजेश दादरी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना की। मुख्य अतिथियों ने की प्रशंसा मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल ने राजेश दादरी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि बेटियों के जीवन को संवारने के उनके प्रयासों में हम हर संभव योगदान देंगे। उन्होंने बताया कि अब तक इस मुहिम से शहर के 4000 परिवारों को जोड़ा जा चुका है और वे सभी समय-समय पर बेटियों की किसी न किसी रूप में सहायता कर रहे हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।