राजस्थानी बने प्रदेश की राजभाषा,केंद्र सरकार इसे 8 वीं अनुसूची में जोड़े।

287

राजस्थान दिवस पर मोट्यार परिषद करेगी अंतरराष्ट्रीय आयोजन।

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान मोट्यार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शिवदानसिंह जोलावास ने कहा कि बुधवार को लोकसभा में भागीरथ चौधरी सांसद और विधानसभा में बलवान पुनिया विधायक द्वारा मायड़भाषा में जिस तरह लाखों नोजवानो के हित और 10 करोड़ राजस्थानीयों की संस्कृति को सम्मान दिलाने की बात रखी वह स्वागतयोग्य है।राज्य सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने राजस्थान के गौरवशाली इतिहास को उल्लेखित करते हुए राजस्थानी भाषा को राजभाषा बनाने तथा भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने इसे आठवीं अनुसूचि में जोड़ने की मांग पुरजोर तरीके से रखी।मोट्यार परिषद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस संबन्ध में राजस्थान के सभी 33 जिलों से 133 विधायकों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अपनी भावना से अवगत करवाया है।
परिषद के संभाग पाटवी राहुलसिंह भाटी ने बताया कि, मोट्यार परिषद का प्रतिनिधि मण्डल पिछले दिनों प्रदेश के सभी जनप्रतिनिधियों से मिला और उन्हे रोजगार, शिक्षा तथा अन्य क्षेत्रों में पिछड़ने के कारण बताते हुए, इसे सम्मान दिलाने हेतु कानूनी रास्ता बताया।भाजपा के व्हीप जोगेश्वर गर्ग द्वारा विधानसभा में प्रखरता से राजस्थानी के सभी तकनीकी और वैज्ञानिक पक्षों को तर्क संगत तरीके से अभिनन्दन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।