हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के सौम्य सैन ने जम्मू कश्मीर में 14 नवंबर से 19 नवंबर तक आयोजित 67 वीं नेशनल गेम्स जूडो में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है तथा इसके साथ साथ राजस्थान टीम ने चैम्पियनशिप जीतकर पूरे भारत पर विजय पताका फहरा दिया है। सौम्य को राजस्थान के उत्कृष्ट खिलाड़ियों में शामिल होने पर आगामी 26 जनवरी 2024 को राज्य सरकार द्वारा जयपुर में सम्मानित किया जाएगा।
सौम्य की इस सफलता पर कोच अभयजीत सिंह ने खुशी जाहिर की तथा बताया कि सौम्य खेल के प्रति पूरी तरह समर्पित है। अनुशासित है। नियमित है। जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर हर जगह उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उम्मीद है इसी तरह यह अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हनुमानगढ़ व राजस्थान ही नहीं बल्कि के पूरे भारत का नाम रोशन करेगा।
सौम्य की इस सफलता पर उनके घर पर भी खुशी का माहौल है। पिता दारा सिंह ने बताया कि निसंदेह सौम्य मेहनती है खेल का जूनून है परंतु हर खिलाड़ी को तराशने का कार्य उसका गुरु ही करता है और कोच अभयजीत सिंह बखूबी सौम्य जैसी अनेक प्रतिभाओं को तराशने का कार्य बडी लगन व मेहनत से कर रहे हैं। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सरोज सैन ने सौम्य की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सौम्य की अभी शुरुआत है। हर स्तर पर अच्छा खेल रहा है । उम्मीद है भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
हनुमानगढ़ में इनके विद्यालय गुरु हरकिशन स्कूल में भी जश्न का माहौल है। सौम्य के अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य पुष्पा चावला व शारीरिक शिक्षक जगतार सिंह ने सौम्य को बधाई दी है।
राजस्थान जूडो एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष तरुण विजय ने भी सौम्य को बधाई दी तथा बताया कि मेहनत व लगन से सौम्य ने बहुत कम उम्र में अच्छा मुकाम हासिल किया है । खुशी की बात है कि राजस्थान चैम्पियनशिप जीतकर भारत का सिरमौर बना है।
सौम्य अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अभयजीत सिंह,अपने माता-पिता, दादा-दादी तथा परिवार के प्रत्येक सदस्य को देते हैं। भविष्य में इनका सपना ओलम्पिक में भारत को गोल्ड दिलाने का है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।