राजस्थान के इन इलाकों में फिर बवंडर की चेतावनी, 16 अप्रैल तक मौसम विभाग ने किया अलर्ट

4707
23560

राजस्थान: मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में 15 और 16 अप्रैल को 40 से 50 किमी रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, नागौर, अजमेर, अलवर, सीकर, जयपुर, दौसा, भरतपुर और करौली में 15 और 16 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ साथ कई स्थानों पर बिजली गिरने और बूंदाबांदी की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी जैसलमेर से लेकर मध्यप्रदेश तक ऊपरी चक्रवात और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इस कारण धूल भरी आंधियां चलने के साथ साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। इससे पहले भी 10 से 12 अप्रैल तक इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया था।

क्यों बदला अचानक मौसम-

 मौसम विभाग के डायरेक्टर शिव गणेश का कहना है कि जैसलमेर से मध्यप्रदेश तक ऊपर ऊपरी चक्रवात और कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा तेज गर्मी और धूप के कारण हवाएं गर्म होकर ऊपर उठ रही है। ऊपर उठ रही हवा का स्थान भरने के लिए आसपास की दूसरी हवा आ जाती है। इस सिलसिले के कारण हवाओं की गति बढ़ जाती है और यह धूल और मिट्टी को भी ले आती है। इससे अंधड़ की स्थिति बन जाती है।

इसके अलावा जब गर्म हवाएं ऊपर उठती है तो ऊपर नमी पाकर बादल बन जाती है। यह बादल भारी होकर नीचे की तरफ आते हैं। लेकिन जैसे जैसे नीचे आते हैं वातावरण गर्म होता जाता है। इस कारण यह बादल वापस वाष्पित हो जाते हैं। कुछ बचते हैं वे केवल बूंदाबांदी तक ही सीमित रहते हैं। इसलिए प्रदेश में अंधड़ और बूंदाबांदी की स्थिति ही बनने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:
10वीं पास के लिए भर्ती, 50,000 से ज्यादा होगी सैलरी
राफेल डील के ऐलान के बाद, हुआ अनिल अंबानी का 14 करोड़ यूरो का कर्ज माफ- फ्रांस मीडिया
Air India में निकली 205 पदों पर नौकरी, बिना परीक्षा सीधे भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
क्या है इलेक्टोरल बॉन्ड, क्यों चुनावी माहौल में गर्म हो गया ये मुद्दा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here