वसुंधरा राजे का फरमान, देशभक्ति साबित करने के लिए गाना होगा हॉस्टल छात्रों को राष्ट्रगान

0
371

जयपुर: वसुंधरा सरकार ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब हर रोज सुबह 7 बजे राजस्थान में स्थित प्रत्येक सरकारी हॉस्टल में राष्ट्रगान करना होगा। ये सूचना सरकार की तरफ से सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने दी है। विभाग ने कहा राज्यभर में 800 से ज्यादा सरकारी हॉस्टल है, उसमें रहने वाले छात्रों को रोजना राष्ट्रगान करना होगा।

विभाग के निदेशक समित शर्मा ने इसके पीछे तर्क देते हुए कहा कि, ऐसा करने से छात्रों के मन में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित होगी। उन्होंने कहा, ‘आवासीय स्कूलों में रोजाना ही राष्ट्रगान होता है और अब यह परंपरा सरकार द्वारा संचालित हॉस्टल और सरकार की सहायता से चलने वाले हॉस्टलों में भी शुरू की जा रही है। हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को रोजाना 7 बजे सुबह की प्रार्थना के दौरान राष्ट्रगान भी गाना होगा। राजस्थान में जयपुर नगर निगम के कर्मचारियों को पहले ही रोजाना राष्ट्रगान गाने का आदेश दिया जा चुका है।

नगर निगम ने आदेश दिया था कि सुबह के समय सभी को राष्ट्रगान गाना होगा और शाम के समय राष्ट्रगीत गाना होगा। मेयर अशोक लाहौती ने सरकार के इस आदेश का स्वागत करते हुए कहा था कि इससे बेहतर कुछ भी नहीं कि दिन की शुरुआत और अंत राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत के साथ किया जाए, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

राष्ट्रगान नहीं गाना तो पाकिस्तान जाए-
अशोक लाहौती भले ही फैसले का स्वागत कर रहे हो लेकिन इसके साथ उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि जिन लोगों को देश का सम्मान नहीं करना, राष्ट्रगान या राष्ट्रगीत नहीं गाना है तो वह पाकिस्तान जा सकते है। जब मेयर के इस बयान पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने साफ मनाकर दिया है कि जिसतरह से दिखाया जा रहा है वैसा कुछ नहीं है। आगे उन्होंने कहा, जिसे देश के लिए सम्मान महसूस होगा, वह खुद खड़ा होगा। हमारा इसमें कोई एजेंडा नहीं है। पाकिस्तान भेजने जैसा कुछ नहीं है। हमारी पहली प्राथमिकता नगर निगम और जयपुर है।

राष्ट्रागान को लेकर हुए ये विवाद-
– सुप्रीम कोर्ट के दिए आदेशों के अनुसार, सिनेमाघरों में राष्ट्रगान कराने का आदेश दिया जाता लेकिन इससे कई दल नाराज हुए उन्होंने कहा फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजने पर खड़ा नहीं होना किसी व्यक्ति के राष्ट्रवाद को नहीं दर्शाता है। इसपर पिछले दिनों काफी विरोध हुआ।

– भारतीय पिस्टल शूटर हिना सिद्धू ने मूवी से पहले सिनेमा हॉलों में राष्ट्रगान के अपमान पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले थियेटर्स में राष्ट्रगान कराने का ऑर्डर दिया। बाद में इसके सम्मान में खड़ा होना ऑप्शनल कर दिया। इससे कुछ धूर्त लोगों को राष्ट्रगान के अपमान का खुला मौका मिल रहा है। मूवी से पहले इसे नहीं कराना चाहिए, क्योंकि लोग थियेटर्स में मनोरंजन के लिए आते हैं। बता दें कि SC ने नवंबर, 2016 में सिनेमा हॉलों में राष्ट्रगान कराने के लिए ऑर्डर जारी किया था।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)