राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा शाहपुरा के चुनाव सम्पन्न

0
172

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्थान शिक्षक संघ की राष्ट्रीय उपशाखा शाहपुरा के चुनाव संपन्न हुए जानकारी के अनुसार निर्वाचन अधिकारी सूर्य प्रकाश शर्मा एवं पर्यवेक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा के सानिध्य में आदर्श विद्या मंदिर गांधीपुरी में चुनाव आयोजित किए गए। सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर निर्वाचन कार्य आरंभ किया गया।सभी पदों पर एक एक नामांकन आने से निर्वाचन अधिकारी ने निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जिसमे अध्यक्ष अमर सिंह चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज सोनगरा, उपाध्यक्ष सांवरिया जाट, मंत्री हनुमान प्रसाद शर्मा, मोहन कोली निर्वाचित घोषित किए गए। निर्वाचन अधिकारी ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति अनुरूप कार्य करने एवं सदैव शिक्षक और शिक्षा हित में कार्य करने तथा शिक्षक समस्याओं के निराकरण के तत्पर रहने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।