राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध सम्पन।

0
249

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा शाहपुरा की तहसील कार्यकारिणी के चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार नामा एवं जिला उपाध्यक्ष सांवरिया जाट के निर्देशन में आदर्श विद्या मंदिर शाहपुरा में प्रातः11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही निर्वाचन कार्य आरंभ किया गया। निर्वाचन अधिकारी नामा ने बताया कि सभी पदों पर एक एक नामांकन पत्र दाखिल होने तथा जांच में सभी नामांकन पत्र सही पाये जाने से समस्त कार्यकारिणी के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई।
अध्यक्ष पद पर महेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष संदीप आर्य, मंत्री अमर सिंह चौहान, सभाध्यक्ष केदार लाल जाट, कोषाध्यक्ष शिवचरण शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक कुमार बलाई, महिला मंत्री वंदना राठौर,प्रदेश प्रतिनिधि सत्यनारायण धाकड़ ,जिला प्रतिनिधि कुलदीप कलाल प्रेमचंद रेगर,धनराज तेली,संजय कुमार त्रिपाठी,पंकज सोनगरा,राजेश कुमार मीणा निर्वाचित हुए। निर्वाचन अधिकारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य और दायित्व की शपथ दिलाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी और सदैव शिक्षक एवं बालकों के हितों की रक्षा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। निर्वाचन में चंद्र प्रकाश शर्मा,नारायण जाट,भानु कुमार, सीमा चौधरी,देवराज गुर्जर, सत्यनारायण हाड़ा, धर्मेन्द्र तोलानी,छोटु लाल सुथार सहित कई शिक्षक उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।