राजस्थान सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आगाज

0
345

हनुमानगढ़। राजस्थान वुशु संघ व हनुमानगढ़ जिला वुशु संघ एवं हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब संस्था द्वारा आयोजित 16 वी राजस्थान सब जूनियर बालक बालिका राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता 2022 का आगाज शुक्रवार को जंक्शन के महाराजा अग्रसेन भवन में समारोह पूर्वक हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीराचंद कटारिया, द्रोणाचार्य आवार्डी देवेन्द्र झाझड़िया, एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बाबूलाल जुनेजा, समाजसेवी बालकिशन गोल्याण, इंडिया टीम कोच राजेश टेलर, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने की। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ एवं राज्य भर से प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों के परिचय के साथ की। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ी हर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करते आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ में इस प्रकार के खेलों के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को सीख मिलेगी एवं वे भी इस खेल के प्रति आगे आएंगे।

उन्होंने इस आयोजन समिति अध्यक्ष अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, हेमन्त गोयल, शंकर सिंह नरूका एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इनके द्वारा लंबे समय से जो हनुमानगढ़ में खेलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वह सराहनीय है। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है बस आवश्यकता है उन्हें उचित मार्गदर्शन दिखाते हुए एक उचित मंच तक लाने की और हनुमानगढ़ जिले में वुशु के खिलाड़ियों को उचित मंच देने का कार्य कोच शंकर सिंह नरूका एवं हेमंत गोयल के नेतृत्व में बखूबी हो रहा है। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल की भावना से खेलते हुए खेल प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने की सीख भी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए सदैव कटिबद्ध है एवं सरकार ने विभिन्न खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को विभिन्न राजकीय सेवाओं में 2 प्रतिशत आरक्षण दिया है वह वास्तव में खेल जगत एवं खिलाडिय़ों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। एसकेडी यूनिवर्सिटी के चेयरमैन बाबूलाल जुनेजा ने कहा कि हनुमानगढ़वासियों के लिए यह गर्व की बात है कि राज्य स्तरीय वुशु प्रतियोगिता का आयोजन हनुमानगढ़ में हो रहा है। हनुमानगढ़ में खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की बहार आई है, इससे खेलों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम के प्रारम्भ में हनुमानगढ़ जिला वुशु संघ एवं हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के संरक्षक डॉ. कपूरीलाल गर्ग, अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, सचिव शंकर सिंह नरूका, कोषाध्यक्ष हेमंत गोयल ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

सचिव शंकर सिंह नरूका ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए इस तीन दिवसीय वुशु प्रतियोगिता के आयोजन एवं भाग लेने वाली टीमों के बारें में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के अलग-अलग जिलों से 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया है और उक्त प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी 9 जुलाई से 14 जुलाई बिलासपुर हिमाचल में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जयपुर  बनाम हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जयपुर विजेता रहा। उक्त आयोजन को सफल बनाने में एडवोकेट राजीव चौधरी राजेश खीचड़ राजिंदर शर्मा सुनील कामरा अजय झाझड़िया अनिल सिहाग विजय कुलरिया राजकुमार स्वामी विक्रम सिंह तंवर दलीप रोहिल्ला विकास शर्मा अश्विनी पारीक पंडित जसबीर शर्मा रोटरी क्लब के सचिव बलजिंद्र सिंह पदम सिंह लकी जुनेजा नरेन्द्र खेलरी विकास गुप्ता  अजय ज्याणी डॉ के एल गर्ग रमेश गर्ग नरेश गर्ग भीष्म कोशिश संतोष राजपुरोहित का सहयोग रहा । मंच संचालन  मुकेश मितल ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।