राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) की बैठक हुई

0
142
हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित रविदास मंदिर में राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाइज यूनियन (एटक) की बैठक हुई। बैठक में यूनियन के प्रदेश महासचिव धर्मवीर चौधरी और प्रदेश के मुख्य संगठन सचिव राकेश कुमार पूनिया विशेष रूप से मौजूद रहे। इसमें हनुमानगढ़ डिपो के कर्मचारियों की समस्याओं के साथ रोडवेज की मुख्य समस्याओं पर चर्चा हुई। आगामी कार्यक्रमों के बारे में कर्मचारियों को जानकारी दी गई। प्रदेश महासचिव धर्मवीर चौधरी ने कहा कि आज रोडवेज में सबसे ज्वंलत समस्या यह है रोडवेज के पास आज मात्र 1500 बसें ऐसी हैं जो रोड पर चलने के काबिल हैं। 22 हजार कर्मचारियों में से केवल 12 हजार का स्टाफ है। ऐसे में यूनियन की सबसे बड़ी मांग कम से कम 2 हजार नई गाड़ियां रोडवेज के बेड़े में शामिल करने की है। साथ ही करीब 4 हजार कर्मचारियों की भर्ती हो। इसके अलावा सरकार  के कर्मचारियों की तरह सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से दिए जाने की मांग यूनियन की है। सेवानिवृत्ति कर्मचारियों को बकाया अधिश्रम भत्ता, नाइट अलाउंस सहित अन्य बकाया भतों का भुगतान करने की मांग है। इस मौके पर रिटायर्ड एसोसिएशन के केहर सिंह, जगजीत सिंह, संगठन सचिव नायब सिंह, ताराचंद, प्रकाश, शुभकरण सोनी, अरविंदर सिंह, ओम बिश्नोई, कश्मीर सिंह, प्रचार मंत्री गुरनाम सिंह, विशाल सिंह, जरनैल सिंह, ओमप्रकाश कंबोज, भंवर सिंह गंगानगर से पधारे रिटायर्ड एसोसिएशन के कर्मचारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।