राजस्थान: जहां कुछ समय पहले खबर थी कि प्रदेश में भूण हत्या के मामलों में गिरावट आई है वहीं अब चौकाने वाली खबर है कि प्रदेश में रोजाना पांच से छह बच्चियां यौन शोषण का शिकार हो रही है। बच्चियों नाबालिग बालिकाओं के साथ हुई शर्मसार कर देने वाली घटनाओं ने सभी को झकझोर कर दिया है। परिजनों को भी अब चिंता सताने लगी है।
दिल्ली में निर्भया कांड के बाद पुलिस ने कुछ हद तक इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नए-नए सोफ्टवेयर बनाए, लेकिन उनसे ना तो घटनाओं पर अंकुश लगा है और ना ही बदमाश पकड़ में रहे है। दरअसल वर्ष 2016 में 16 साल से कम उम्र की 2059 बालिकाओं बच्चियों के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म, अश्लील हरकतें और दुष्कर्म करने का प्रयास किया है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज करके 520 से ज्यादा प्रकरणों की अभी तक जांच करना ही उचित नहीं समझा है। यह हालात सभी जिला पुलिस जीआरपी के है। 2014 से 2016 के दौरान बालिकाओं से संबंधित यौन अपराध सबसे ज्यादा प्रदेश में जयपुर कमिश्नरेट भीलवाड़ा जिले में हुए है।
जबकि करौली, जैसलमेर दौसा में बालिकाओं के साथ अपराध कम हुए है। पिछले तीन सालों में 3 साल से 16 साल तक की 5995 बालिकाएं दुष्कर्म, दुष्कर्म का प्रयास अश्लील हरकतों का दंश झेल चुकी है। पुलिस ने 4100 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया। 1800 से ज्यादा मामले पेंडिंग हैं।
भीलवाड़ा जयपुर में सबसे पीड़ित:
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से पॉक्सो एक्ट के प्रकरणों का रिकॉर्ड मांगा। इसमें जयपुर भीलवाड़ा बेटियों की अस्मत से खिलवाड़ के लिहाज से सबसे ऊपर है।
जयपुर कमिश्नरेट : 8 माह में 3 बड़ी घटनाएं
ऑटो चालक ने की दरिंदगी: ऑटो चालक ट्रांसपोर्ट नगर इलाके से 4 साल की बालिका को अगवा कर ले गया और दुष्कर्म के बाद उसको लहूलुहान कानोता के पास छोड़ भाग गया था।
फुटपाथ से उठा ले गया बच्ची: रामनिवास बाग में हाल ही में एक नशेड़ी 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद उसको झाड़ियों में पटक कर गायब हो गया था। बच्ची की सर्जरी करनी पड़ी थी।
हॉस्पिटल से किया अगवा: SMS हॉस्पिटल से 5 साल की बालिका को अगवा कर बदमाश दुष्कर्म करने के बाद धनवंतरी ओपीडी के पास खून से लथपथ छोड़कर भाग गया था।
इन्हें भी पढ़ें:
- मोबाइल पॉलिटिक्स: PM मोदी ने शुरू की 2019 के चुनाव की तैयारी, सांसदों को दिया मोबाइल फोन के जरिए जीत का मंत्र
- दारोगा बना रोमियो: Whatsapp पर छात्रा को अश्लील मैसेज भेजकर करता है पेरशान
- Watch: नूर का गाना ‘मूव यॉर लक्क’ रिलीज, बादशाह का रैप थिरकने को कर देगा मजबूर
- SBI में 1 अप्रैल से हुए ये 4 बड़े बदलाव, अब इन सर्विस के लिए चुकाने होंगे कस्टमर को ज्यादा पैसे
- Video: बस 2 मिनट में अपने पुराने हैडफोन को बनाएं नया वायरलेस हैडफोन
- Watch: कोर्ट की रोक के बावजूद रिलीज हुई प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म
- Jio के बाद Idea देगा फ्री में अपने यूजर्स को रोजाना 1GB 4G डेटा
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)