उदयपुर: राजसमंद में अफराजुल की हत्या के बाद आरोपी शंभू के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को उदयपुर में धारा-144 लागू होने के बावजूद कोर्ट चौराहे पर उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात काबू करने की कोशिश की लेकिन माहौल और बिगड़ गया। प्रदर्शनकारी कोर्ट के अंदर तक चले गए।
इसके बाद कोर्ट परिसर में ही प्रदर्शनकारियों के साथ वकीलों और पुलिस के बीच भी झड़प हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोर्ट परिसर के अंदर एडिशनल एसपी सुधीर जोशी के साथ भी हाथापाई की गई है। उन्हें सिर में पत्थर भी लगा है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों में 15 मिनट तक पत्थरबाजी हुई, जिसमें 10 पुलिस अफसरों सहित 31 जवान घायल हो गए। इनमें से 4 सिपाही गंभीर रूप से घायल हैं जबकि 3 पुलिस इंस्पेक्टर और एक डिप्टी गोपाल सिंह को भी चोटें अाई हैं।
जयपुर में भी दो गिरफ्तार
राजसमंद मामले में शिव सेना हिन्दुस्तान के महासचिव लखन सिंह पंवार को गुरुवार रात को शिप्रापथ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी संजय गोदारा ने बताया कि लखन सिंह पंवार ने धर्म विशेष पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। वहीं, उप्र के हिन्दूवादी संगठन के नेता उपदेश राणा को गुरुवार को राजसमंद जाने से पहले उदयपुर पुलिस की सूचना पर बगरू थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने राणा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि हत्या के आरोपी शंभू के समर्थन में सोशल मीडिया पर वीडियो-पोस्ट लगातार डाले जा रहे हैं।
आरोपी ने वायरल किया था हत्या का वीडियो
राजसमंदमें 7 दिसंबर को शंभूलाल रैगर ने गैंती से हमला कर पश्चिम बंगाल निवासी अफराजुल की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने हत्या करने और शव जलाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाल दिया था। आरोपी के दो-तीन और वीडियो भी वायरल हुए जिनमें आरोपी शंभूलाल देशभक्ति और लव जिहाद पर भाषण देता नजर रहा था।
पहले प्रदर्शनकारी फिर वकील पुलिस से भिड़े।
उदयपुर में बिगड़ा माहौल-
गुरुवार सुबह टाउन हॉल के बाहर और बापू बाजार में प्रदर्शन की कोशिश हुई तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद कोर्ट चौराहे पर भीड़ जम गई। कुछ उत्पाती युवक कोर्ट परिसर के अंद भी घुस गए। वहां कुछ वकील पुलिस और एडीएम (प्रशासन) छोगाराम देवासी से उलझ गए। इसके बाद वकीलों और पुलिस जवानों में भी झड़प हुई।
इंटरनेट सेवा बंद-
गुरुवार को हालात बिगड़ने के बाद आईजी आनंद श्रीवास्तव ने बताया-उदयपुर में अगले और 24 घंटे इंटरनेट बंद रहेगा।गौरतलब हैकि बुधवार रात से ही उदयपुर और राजसमंद में इंटरनेट बंद कर दिया गया था। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई थी। वहीं पुलिस ने बताया कि, स्थानीय संगठनों से बातचीत कर शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रतिनिधियों ने दावा किया है कि उत्पाती दूसरे जिलों से आए थे, ताकि माहौल खराब किया जा सके। वहीं लोगों का कहना है कि आरोपी शंभू के लिए वॉट्सअप पर समर्थन में मैसेज चल रहे थे, इसके बावजूद पुलिस माहौल को भांप नहीं पाई।
ये भी पढ़ें-
- ब्रेकअप के बाद दोबारा ऐसे जीतें अपने एक्स पार्टनर का दिल
- Paytm Mall Sale 2017: मंहगे स्मार्टफोन्स पर मिल रही है बंपर छूट साथ में कैशबैक भी…
- अगर है खुद का बिजनेस करने का सपना, तो मोदी सरकार करा रही 599 रुपये में कोर्स
- अलविदा 2017: इस साल सबसे ज्यादा सर्च किए गए टॉपिक, सपना चौधरी और जीएसटी टॉप पर
- 143 पदों के लिए पुलिस विभाग में निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
- अब राजस्थान में भी बनेगा कानून, बेटियों की इज्जत लूटने वालों को सिर्फ मिलेगी फांसी
- पक्षियों के अनूठे रहस्य का गांव, यहां पक्षी आत्महत्या करने आते हैं
- ‘टाइगर जिंदा है’ का पॉपुलर गाना ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ अरबी भाषा में मचा रहा धमाल, देखें Video
- Vodafone का ये सस्ता प्लान दे रहा है एयरटेल और जियो को जोरदार टक्कर
- एग्जिट पोल का दावा: गुजरात में भाजपा तो हिमाचल में कांग्रेस आगे…
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)