दबंग सलमान खान का जोधपुर जेल से आया पहला Video सामने, कुछ इस टशन में पहुंचे जेल

0
922

जोधपुर: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आखिरकार सलाखों के पीछे चले गए। जोधपुर कोर्ट ने उन्हें काला हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा और 10 हजार रुपए की जुर्माना सुनाया है। सलमान खान का अब जेल जाते हुए का पहला वीडियो और कुछ तस्वीरें सामने आयी है।

इन तस्वीरों में सलमान खान काले रंग की शर्ट और डार्क ब्लू जींस पहले सलमान खान बैरक के अंदर जाते हुए दिखे। इससे पहले सरकारी वकील का कहना था कि सलमान खान को एक रात जेल में बितानी होगी। सलमान खान के खिलाफ जजमेंट 196 पेज का है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुये फैसला बाद में सुनाने की घोषणा की थी। वहीं फैसले के बाद बिश्नोई समाज में नाराजगी के साथ खुशी भी है। उनका कहना है कि सलमान खान के साथ सभी सह-कलाकारों को भी सजा होनी चाहिए थी।

जोधपुर जेल में सलमान को खतरा-
दरअसल, राजस्थान के गैंगस्टर में शुमार जोधपुर के लॉरेंस बिश्नोई भी जोधपुर जेल में कैद है। उन्होंने खुल्ले आम सलमान को मारने की धमकी दी है। अब जब खबर है कि लॉरेंस भी वहीं जिस कमरे में सलमान को रखा जाएगा तो ऐसे में सलमान की जान की चिंता जायज है। इसलिए खबर तो ये भी थी पुलिस उन्हें उदयपुर जेल भी शिफ्ट कर सकती है। सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबर आ रही है कि सरकार सलमान की सुरक्षा पर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहती है।

1522938902-SALMAN-JAIL-JODHPUR

पुख्ता इंतजाम है सलमान के लिए-सूत्र
बताया जा रहा है कि, सलमान खान बैरक न.-2 में रहेंगे, यह वही बैरक है जिसमें आसाराम बापू को रखा गया है। बैरक नं.-2 में जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। वहीं उनके वकील का कहना है कि आज रात सलमान को जेल में ही बितानी होगी कल सुबह उनके बेल की अर्जी दी जाएगी।

जज ने कहा-
फैसला सुनाते हुए जोधपुर कोर्ट के जज ने कहा कि सलमान खान को जनता अपराध के जुर्म में जेल जाते देखना चाहती है। जिससे सुनकर सलमान भावुक हो गए थे।

#salmankhan #salman

A post shared by Trending Topic (@trendingtopic05) on

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें