रोड़वेज डिपों में राजस्थान रोड़वेज रिटार्यमेन्ट एम्पलाईज एसोसिएशन शाखा का धरना

0
214
हनुमानगढ़। रोड़वेज डिपों में राजस्थान रोड़वेज रिटार्यमेन्ट एम्पलाईज एसोसिएशन शाखा हनुमानगढ़ के धरना शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सेवानिवृत चालक सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में कर्मचारिों ने रोड़वेज विभाग व सरकार की दमनकारी नीतियों के विरूद्ध 32 रिटायरमेन्ट कर्मचारियों ने धरना दिया। धरने पर बैठे प्रतिनिधियों द्वारा श्रीमान प्रबंधक निदेशक महोदय जयपुर व मुख्य प्रबंधक हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपकर जबरदस्त प्रदर्शन कर समस्याओं के निराकरण की मांग की। कर्मचारियों ने बताया कि अविश्राम भत्ते की गणना मोटर टास्पोर्ट वक्र्स एक्ट 191 के बाधाकारी प्रावधानों के आधार पर माना जाये और अंकेक्षण के नाम पर फियूल की कटौती नही की जाये। दिवंगत कर्मचारियों जो सेवानिवृत हो चुके थे उनकी सूची इकाईयों से मुख्यालय द्वारा प्राप्त कर की गई है उनका सभी तरह का बकाया भुगतान किया जाये और भी जो समस्याएं पैदा हुई है जैसे 19 सितम्बर 2017 की प्रदेशव्यापी हड़ताल के चलते राज्य सरकार व संयुक्त मोर्च के बीच 14 सितम्बर 2017 को लिखित समझौतते को पूरी तरह से लागू किया जाये। आज धरने पर रामजीलाल, नायब सिंह, शमशेर सिंह, केहर सिंह, देवदत्त स्वामी, रामचन्द्र, जरनैल सिंह, रमेश लाहोदिया, सूरजरतन सिंह, नेकी राम, ज्ञानचंद, दयाशंकर, जीत सिंह, देवराज, अर्जुन यादव, बहादुर गोदारा, प्रेम धवन, गुरतेज सिंह, सुखदेव सिंह, ओमप्रकाश, मदन स्याग, गुरचरण सिंह, शंकरलाल, धर्मदेव, जगदीश प्रसाद, लालचंद, शिवकुमार व अन्य साथी मौजूद थे। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि अगर अभी भी उक्त मांगों को पूरा नही किया गया तो प्रदेश के आह्वान पर आन्दोलन उग्र किया जायेगा। उन्होने बताया कि आज धरना समाप्त कर नये सिरे से आन्दोलन की तैयारी की जायेगी व एसोसिएान द्वारा जयपुर प्रान्तीय बैठक रखी गई है उसके अनुसार आगे की रणनीति बनाई जायेगी और आन्दोलन को तेज किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।