हत्यारे शंभूलाल रैगर की निकाली झांकी, हिंदू लड़कियों को दी ये नसीहत, देखें तस्वीरें

0
689

राजस्थान: शंभूलाल रैगर नाम तो याद होगा। वहीं जिसने लव-जिहाद के नाम पर 7 दिसंबर, 2017 को राजस्थान के राजसमंद जिले में एक बंगाली मुस्लिम मजदूर की हत्या कर दी थी। ये ही नहीं इस हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल भी किया। जी हां अब वही शंभू एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

बीते दिन यानी रविवार 25 मार्च को पूरा देश राम नवमी का त्यौहार बना रहा था। जगह-जगह पर राम की झांकियां निकाल रहा है। वहीं इसी मौके पर राजस्थान के जोधपुर जिले में शंभू रैगर की झांकी निकाली गई। खबरों के अनुसार, जोधपुर के हिंदू कट्टरपंथी संगठनों ने शंभूलाल रैगर की झांकी निकाली और उसे हिंदूओं की बहनों का रक्षक बताया। जबकि पुलिस जांच में निकला है कि शंभू लाल खुद लड़कियों बहनों की इज्जत लुटने वाला हैवान है।

इस रैली में कई बैनर लगे हुए थे जिनपर लिखा था- “हिंदुओं भाइयों जागो, अपनी बहन-बेटी बचाओ। लव जिहाद से देश को आजाद करवाना चाहिए।” इस बैनर के दाएं कोने पर शंभू रैगर की तस्वीर लगी हुई थी। इसके नीचे लिखा हुआ था, ‘शम्भूनाथ रैगर, लव जिहाद मिटाने वाले’। दूसरे कोने पर हरि सिंह राठौड़ की तस्वीर थी जिन्होंने इस बैनर को छपवाया था।

shambhu

आपको बता दें हरि सिंह राठौड़ जोधपुर में शिवसेना के सह-कोषाध्यक्ष हैं। वो आरएसएस से भी जुड़े रहे हैं। फेसबुक पर उनकी आईडी ‘हरि सिंह हिंदू’ के नाम से है। जब हमने उनसे यह जानना चाहा कि उनके दिमाग में यह विचार कहां से आया तो हरि सिंह ने कहा, वह देश के तमाम हिस्सों के बारें नहीं जानते लेकिन जोधपुर के मुस्लिम लड़के हिंदु लड़कियों को फंसाने का काम बड़े जोर-शोर से कर रहे हैं। बस लव-जिहाज के प्रति एक जागरूकता अभियान चलाया गया था।
shabhu lal

गौरतलब है कि पिछले दिनों शूभलाल रैगर का जोधपुर जेल से एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह एक बार भड़काऊ भाषण देते हुए सुनाई दे रहा था। इसके अलावा वह यह भी कहता सुनाई दे रहा था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है। जब ये वीडियो सामने आया तो प्रशासन में हड़कप मच गया। हालांकि मामला शांत भी तुरंत हो गया लेकिन ये नहीं बताया गया कि ये वीडियो जेल के अंदर कब और कैसे बना।

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें