राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति द्वारा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में बैठक का आयोजन

0
249
हनुमानगढ़। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति एवं सर्व समाज द्वारा बुधवार को जंक्शन चूना फाटक के नजदीक स्थित बिहारी बस्ती में प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्षद प्रतिनिधि जगजीत सिंह विक्की, सोहन झा, शिव कुमार, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने पूर्वांचलवासियों से समझाइश कर उन्हें इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते छठ पर्व घरों में मनाने की अपील की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि जगदीप सिंह विक्की ने कहा कि करुणा महामारी के चलते हर समुदाय के त्योहार मनाने पर रोक लगाई गई है जिसके चलते पूरे राजस्थान सहित पंजाब हरियाणा का मशहूर जोड़ मेला भी रद्द किया गया, इसी के चलते ईद मिलादुन्नबी पर भी  प्रत्येक कार्यक्रम शहीद जुलूस भी स्थगित किया गया और आमजन की भलाई और बढ़ते कोरोना मरीजों पर चिंता व्यक्त करते हुए छठ पर्व पर भी भीड़ भाड़ न हो इसलिए घरों में छठ पर्व मनाने के लिए अपील की जा रही है। बैठक को संबोधित करते हुए सोहन झा एवं शिवदास ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके चलते प्रशासन एवं सरकार ने मजबूर होकर यह निर्णय लिया है और हमें इस आपातकालीन स्थिति में प्रशासन एवं सरकार का सहयोग करना चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि स्थानीय नगर परिषद प्रशासन ने छठ पर्व की तैयारी को लेकर खुजा घाट पर हाई मास्क लाइट एवं पक्की सड़क का निर्माण करवाया है और साथ ही  पूर्वांचल वासियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में सुरेशिया में अलग से पूजा घाट का निर्माण करवाया है परंतु सरकार के आकस्मिक आदेशनुसार यह त्यौहार घरों में ही मनाने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर स्थानीय प्रशासन हमें इतना सहयोग कर रहा है तो हमारे भी फर्ज बनता है कि हम उनका सहयोग करें। इस मौके पर समस्त उपस्थित पूर्वांचलवासियों ने सरकार के आदेशों की पालना करने का समिति सदस्यों को आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्वांचल समिति सदस्य दीपक कश्यप ,युवा नेता भंवर खान ,विकास शर्मा, अशोक शर्मा ,अफसर आलम ,करुणेश झा ,अमित कुमार ,अरुण कुमार ,कैलाश सहित अनेकों माता एवं बहने मौजूद थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।