राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक आयोजित

0
114

हनुमानगढ़। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग की बैठक जयपुर में आयोजित की गई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी के प्रदेश पदाधिकारी व सभी जिलाध्यक्षो ने भाग लिया। बैठक मे आने वाले विधानसभा चुनावों के बारे मे विचार विमर्श किया गया। प्रदेश पदाधिकारियो को जिलेवार प्रभार की जिम्मेवारी दी गयी और सभी जिलाध्यक्ष को 15 दिन मे जिले व ब्लॉक की कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। हरसहाय यादव ने बताया की जो भी पदाधिकारियो को जिम्मेवारी दी गयी है उसे निष्ठा से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने मे अपना बेहतर प्रयास करे। इस अवसर पर ए आई सी सी के नेशनल कोऑर्डिनेटर  हरदीप सिह चहल ने अपने ओजस्वी भाषण से कार्यकर्ताओं मे नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर हनुमानगढ़ से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी व प्रदेश कोरडिनेटर  गुरदीप सिह चहल, आशीष बिश्नोई, जाकिर हुसैन शेरेका आदि हनुमानगढ़ से आये कार्यकर्ताओ ने प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव व वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष मनमोहन सोनी ने जिला कार्यकारिणी व ब्लाक कार्यकारिणी की सूची प्रदेशाध्यक्ष को सोंपी। इस मौके पर प्रदेश कोरडीनेटर ओबीसी विभाग गुरदीप सिह चहल को गंगानगर व चूरू जिले का प्रभार सौंपा। बैठक मे एआईसीसी नेशनल कोऑर्डिनेटर हरदीप सिह चहल, गुजरात से राजस्थान प्रभारी शीतल चौधरी, राजेंद्र सेन, ज्योति बा फुले के संयोजक मोती बाबा, राम सिंह कस्वां, जसवंत गुजर, सागर मावर, भगवान सहाय सैनी, गंगानगर जिलाध्यक्ष कंवरपाल बरार, रामनिवास सैनी, मुरारी सैनी, विक्रम तंवर, राकेश चांवरिया,आदि नेता व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। मंच संचालन जयपुर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।