राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला हनुमानगढ़ की बैठक आयोजित

125

हनुमानगढ़। राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला हनुमानगढ़ की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फार्मासिस्ट की 7 सूत्रीय मांगों के संबंध में आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई। जिला अध्यक्ष संजय मांडिया ने बताया कि समस्त फार्मेसिस्ट दिनांक 11 सितंबर से 14 सितंबर तक सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक 2 घंटे के अथवा 15 सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के महत्वपूर्ण आधार स्तंभ होते हुए भी फार्मासिस्ट मूलभूत सुविधाएं जैसे विभिन्न प्रकार के भत्ते, वेतन विसंगतियों से आज दिन तक वंचित है। इसके विरोध में समस्त फार्मासिस्ट एकजुट होकर आंदोलन कर रहे हैं। बैठक में रमेश चाहिल, विश्व दीपक, अनिल सिडाना, विशाल ठक्कर, जग्गा सिंह, रावतसर से आनंद स्वामी, अंग्रेज सिंह, पूजा, पूरन सिंह ,पीलीबंगा से रामगोपाल, मनीष जलंधरा, संगरिया से गौरव गोड़, नोहर से देवेंद्र मेहता, राधेश्याम मोयल ,नरेंद्र सिंह, सुभाष सहित जिले भर से फर्म से साथी मौजूद थे.

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।