राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने मनाया नर्सेज दिवस

0
150

हनुमानगढ़। टाऊन करणी राजपूत धर्मशाला में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जिला शाखा हनुमानगढ़ द्वारा फ्लोरेस नाईटेंगल का जन्म दिवस नर्सिंग डे के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख कविता मेघवाल, विशिष्ठ अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, नगर परिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खीचड़, पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़, सीएचएमओ डॉ नवनीत शर्मा, पीएमओ मुकेश पोटलीया ,गुरमीत चदड़ा, खजान चन्द थे। कार्यक्रम कि अध्यक्षता नर्सेज एसो. के जिलाध्यक्ष गुगन राम सहारण ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने फ्लोरेंस नाईटेंगल की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अतिथियों ने फ्लोरेंस नाईटेंगल की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस मौके पर सीएचएमओ डॉ  नवनीत शर्मा, जिलाध्यक्ष गुगन सहारण व पीएमओ मुकेश  पोटलिया ने सभी नर्सेज कर्मियों को फ्लोरेंस नाईटेंगल के दिखाए गए मार्ग पर चलने व अपने काम को निस्वार्थ भाव से करने का संकल्प दिलाया व फ्लोरेंस नाईटेंगल  (12 मई 1820 से 13 अगस्त 1910) के जन्मदिन को अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर सीनीयर नर्सिग ऑफिसर जगन अरोड़ा ,महेश शर्मा, सतीष कुमार, विजय लक्ष्मी, सुनील बहल, श्रवण चायल, सुुशील साई, रणधीर ढाका, दर्शना ढाका, सुनीला झाझड़िया, नीलम सोनी, श्रीमती तारा, पालजीत कौर, इन्द्रपाल बरोड़, सत्यनारायण, काशीराम  सिराव, मुकेश कालवा, सहित अन्य नर्सेज उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।