Banswara Jahnvi Murder: घर में घुसकर दिनदहाड़े 12 साल की बच्ची का गला काटा, गांव में बवाल, देखें तस्वीरें

151

बांसवाड़ा जिले (banswara Jahnvi murder ) के लोहारिया थाना क्षेत्र के पालोदा कस्बे में 13 वर्षीय मासूम जाह्नवी पाटीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय बच्ची घर में अकेली थी, जबकि परिजन खेत पर गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने घर में घुसकर बच्ची की निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही लोहारिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बच्ची की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

इस घटना के विरोध में सोशल मीडिया पर #JusticeForJahnvi ट्रेंड कर रहा है। घटना से आक्रोशित लोगों ने पालोदा बस स्टैंड पर चक्का जाम कर दिया और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर महिलाओं समेत बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और न्याय की गुहार लगाई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला बांसवाड़ा के पालोदा कस्बे का है। जहां 13 साल की जाह्नवी पाटीदार की गला रेतकर हत्या कर दी गई। लुटेरों ने पूरा घर खंगाला, लेकिन उनको कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे लड़की के नाक-कान में पहने गहने लेकर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, लालजी पाटीदार का अपनी पत्नी और 2 बेटियों और 1 बेटे के साथ रविवार सुबह 5 बजे खेत पर गए थे। इस दौरान उनकी बेटी जाह्नवी (12) घर पर अकेली थी। सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच कुछ लुटेरे घर में घुसे और लड़की की गला काटकर हत्या कर दी।

लुटेरों ने पूरा घर खंगाला, लेकिन घर में कुछ नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे लड़की के नाक-कान में पहने गहने लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। DSP सुदर्शन पालीवाल भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ ही परिजनों से बात की। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वॉड भी बुलाया।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक तेज हुआ विरोध

परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना के विरोध में कस्बे का बाजार बंद कर दिया गया। इलाके के लोगों के साथ लड़कियों ने हंगामा किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

महिला पुलिस को लड़कियों को संभालने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने लड़कियों को पुलिस वाहन में बैठा दिया। लड़कियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने हमें डंडे मारे। एक लड़की ने कहा- हम न्याय मांग रहे हैं, पुलिस ने हमें कैसे पकड़ा। हम गलत के लिए नहीं लड़ रहे हैं। हमें न्याय चाहिए।

उधर, परिजनों और लोगों को शव को उठाने नहीं दिया। लोगों ने मौके पर ही पोस्टमॉर्टम करवाने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। काफी हंगामे के बाद परिजन शाम करीब 5.15 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार हुए। इसके बाद शव को घटनास्थल से उठाकर बांसवाड़ा के एमजी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी पहुंचाया गया।

वहीं इस पूरी घटना पर बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने कहा- पालोदा कस्बे में नाबालिग बच्ची के गले पर शार्प वैपन से वार कर मर्डर किया गया है। टीमों ने सबूत जुटाए हैं। मामले की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। लुटेरे थे, आसपास का कोई और था या फिर और दूसरा मामला है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।