राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

464

संवाददाता भीलवाड़ा। राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ ने शाहपुरा उपखंड अधिकारी को जलदाय विभाग में चंबल परियोजना पर कार्यरत ठेकेदार मेगा इंजीनियरिंग इंफ्रा लिमिटेड एवं। बालाजी सिक्योरिटी सर्विस द्वारा श्रमिकों को डरा धमकाकर ठेका श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है इसको लेकर के शाहपुरा एसडीम को ज्ञापन दिया गया।ज्ञापन में बताया गया कि भीलवाड़ा जलदाय विभाग के अधीन चंबल परियोजना विगत 3 वर्षों से चल रही है जिसका संधारण एवं संचालन का कार्य मैसर्स मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रा लिमिटेड हैदराबाद एवं श्री बालाजी सिक्योरिटी सर्विस द्वारा लगातार तीन वर्षों से किया जा रहा है लेकिन उपरोक्त ठेकेदार द्वारा कार्यरत ठेका श्रमिकों का 3 वर्ष से शोषण किया जा रहा है जिससे सभी ठेका श्रमिकों ने राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ संभाग अजमेर से संबद्धता लेकर सदस्यता ग्रहण की जिस पर संगठन द्वारा ठेका श्रमिकों का मांग पत्र बनाकर मेघा इंजीनियरिंग राजस्थान सरकार विभागीय उच्चाधिकारियों व प्रशासन को प्रस्तुत किया गया। फिर भी ठेकेदार द्वारा श्रमिकों को डराया धमकाया जा रहा है। इसकी संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है इसको लेकर के शाहपुरा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देते समय संभागीय अध्यक्ष सीताराम वैष्णव,राजेंद्र पारीक, भेरू कुमावत, माधु गुर्जर, सुरेश शर्मा, विनोद सेन, रघुवीर, कमलेश, शंकर माली, महावीर धाकड़, ओम बैरवा, गोविंद वैष्णव, हरिओम कुम्हार सहित श्रमिक उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।