हनुमानगढ़ में रहस्यमयी बीमारी से 3 बच्चों की मौत, दहशत में गांव, सर्वे में जुटा स्वास्थ्य विभाग

70

हनुमानगढ़ जिले में वायरस से पांच दिन में भाई-बहन सहित 3 बच्चों की मौत गई। संपतनगर गांव में एक ही परिवार के दो बच्चों की रहस्यमय मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। बुखार, खांसी और जुकाम के गंभीर लक्षणों के बाद 9 वर्षीय आरुषि और 11 वर्षीय विकास की मौत ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। इसी तरह नई खुंजा में भी 12 वर्षीय बच्ची की मौत हो चुकी है। इसके बाद विभाग की टीमों ने सर्वे शुरू कर दिया है।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि रविवार को आरुषि को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। इसी दौरान उसके भाई विकास की भी तबीयत बिगड़ी। विकास को हनुमानगढ़ के दो निजी अस्पतालों से श्रीगंगानगर और फिर बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसने भी दम तोड़ दिया।

ये भी पढ़ें: गुइलेन-बैरे सिंड्रोम से 7वीं मौत, 167 नए केस, 48 ICU और 21 वेंटिलेटर पर, जानें अबतक का पूरा अपडेट 

चिंताजनक बात यह है कि इसी तरह के लक्षणों से नई खुंजा की शिवानी (12) पुत्री गोवर्धन की भी मौत हो चुकी है। परिवार के मुताबिक शुरुआत में बच्चों का स्थानीय डॉक्टर से इलाज करवाया गया, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। जब तक बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें: रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए कप्तान, इन 3 वजहों से नहीं मिली कोहली को जगह?


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

सर्वे में जुटा स्वास्थ्य विभाग 
दो बच्चों की मौत की सूचना मिलने के बाद हनुमानगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने गांव में तत्काल सर्वे करना शुरू कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने मृतक बच्चों के परिवार से सैंपल लिए और आसपास की ढाणियों से भी सैंपल एकत्र किए। स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि बच्चों को प्रारंभिक तौर पर निमोनिया की शिकायत थी, लेकिन इस संक्रमण के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए मृतक बच्चों के सैंपल बीकानेर से जयपुर भेजे गए हैं, जहां उनकी जांच की जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।