राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 77 IAS और 46 IPS के तबादले, 15 कलेक्टर बदले, यहां देखें पूरी लिस्ट

15 कलेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं।

0
945

राजस्थान: राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने आदेश निकाल कर 77 आईएएस और 46 आईपीएस के तबादले कर दिए हैं। कई कलेक्टर भी बदले गए हैं। इनके अलावा रवि जैन को जयपुर नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है।

आपको बता दें चुनाव से पहले सरकार काफी सक्रिय हो चुकी है और अब यूपी की तर्ज पर काम करने की मंशा सीएम पहले ही जता चुकी हैं। दो दिन पहले हुई कैबिनेट की बैठक के फैसले भी इसी की ओर संकेत करते दिखाई दे रहे थे।

15 कलेक्टर बदले
डीओपी के आदेश के अनुसार 15 कलेक्टरों के भी तबादले किए गए हैं। ये है सूची…
जोधपुर – रवि कुमार सुरपुर
राजसमंद- प्रेमचंद बेरवाल
जैसलमेर – कैलाशचंद मीणा
झुंझुनूं – दिनेश कुमार यादव
कोटा- रोहित गुप्ता
पाली – सुधीर कुमार शर्मा
सीकर – नरेश कुमार ठकराल
उदयपुर – विष्णु चरण मल्लिक
डूंगरपुर – राजेंद्र भट्‌ट
बीकानेर – अनिल गुप्ता
भीलवाड़ा – मुक्तानंद अग्रवाल
अलवर- राजन विशाल
नागौर – कुमार पाल गौतम
बाड़मेर – शिवप्रसाद मदान
बूंदी – शिवांगी स्वर्णकार

राजहंस उपाध्याय को उच्च एवं संस्कृत शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव़, विपिन चंद्र शर्मा को राजस्थान फाउंडेशन जयपुर के आयुक्त के पद पर, उमेश कुमार को राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष पद पर एवं राजीव स्वरूप को उद्योग एवं राजकीय उपक्रम अप्रवासी भारतीय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं राजस्थान औद्योगिक विकास विनियोजन निगम के अध्यक्ष पद पर लगाया गया।

वहीं संजय दीक्षित को विभागीय जांच आयुक्त, डॉ सुबोध अग्रवाल को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव, राजस्थान राज्य हथकर्घा निगम के अध्यक्ष एवं राजसीको के प्रबंध निदेशक के पद पर, रजत कुमार मिश्रा को श्रम रोजगार, कौशल एवं उद्यमिता, कारखाना बॉयलर निरीक्षण तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में प्रमुख शासन सचिव, कुलदीप रांका को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक श्रेया गुहा को अल्प संख्यक मामलात विभाग एवं वक्फ बोर्ड के शासन सचिव, आनंद कुमार को चिकित्सा शिक्षा विभाग के शासन सचिव तथा रोली सिंह को महिला एवं बालविकास विभाग में शासन सचिव के पद पर लगाया गया है।

इसी तरह राजीव सिंह ठाकुर को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव, कुंजीलाल मीणा को उद्योग आयुक्त एवं कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के शासन सचिव, अजिताभ शर्मा को पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन विभाग के शासन सचिव, मत्स्य विभाग के आयुक्त , राजेश कुमार यादव को राजस्थान सहकारिता डेयरी फैडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हेमंत कुमार गेरा को आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के शासन सचिव एवं नागरिक सुरक्षा आयुक्त और नवीन महाजन को पंचायतीराज विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त के पद पर लगाया गया है।

अन्य खबरों के लिए लिंक पर किल्क कीजिए:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)