राजस्थान के चुनावी रण में BJP ने खेला ब्राह्मण कार्ड, जारी किया घोषणापत्र, जानिए क्या है खास

0
470

जयपुर: राजस्थान की राजनीति में ब्राह्मण नेताओं का एक लंबे समय तक दबदबा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपना ब्राह्मण कार्ड राजस्थान के चुनावी रण में खेल दिया है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज बीजेपी का घोषणापत्र जारी करते हुए ऐलान किया कि सरकार दुबारा सत्ता में आयी तो वह भगवान परशुराम का बोर्ड बनाएंगी। इसके अलावा राज्य में योग और वैदिक स्टडीज के लिए भी दावे और वादे किए हैं।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होगा। इससे पहले आज भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी किया।मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को कई बड़े वादे किए और पिछले पांच साल में किए गए अपने कामों को गिनाया। उन्होंने कहा, पिछले घोषणापत्र में 665 वादे किए थे, जिनमें से 630 वादे पूरे किए जा चुके हैं बीजेपी ने युवाओं, किसान, बेरोजगारी से जुड़े कई बड़े वादे अपने मेनिफेस्टों में किए हैं।

BJP के घोषणापत्र में किए गए वादे…

– 250 करोड़ के किसान का ग्रामीण स्टार्ट अप फंड

– प्रत्येक जिले में बनाया जाएगा योग भवन

– किसानों के लिए ऋण राहत आयोग

– 6100 करोड़ से जवाई बांध में पानी

– शिक्षित बेरोजगारों को 5000 बेरोजगारी भत्ता

– हर साल 30,000 सरकारी नौकरी

– 50 लाख नौकरी

– अरब सागर से पानी लाएंगे

– भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा

– घुमंतू जाति बोर्ड

उन्होंने बताया कि हमने राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले, लड़कियों को स्कूटी भी बांटी गई। राजे ने कहा जहां पर पीने का पानी भी नहीं था, हमने वहां पर भी पीने का पानी पहुंचाने का काम किया है। वसुंधरा बोलीं कि उनकी सरकार ने किसानों का 50 हजार रुपये तक का कर्ज माफ किया। बता दें, इस मौके पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है। पहले बीमारू में र का मतलब राजस्थान होता था, केंद्र और राज्य की सरकार ने गरीबों के लिए काफी काम किया है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं