शिक्षा मंत्री देवनानी ने अकबर को बताया ‘आतंककारी’, कहा ‘राष्ट्रवादी हूं, जहां जरुरत पड़ेगी बदलाव करुंगा’

0
775

जयपुर: राजस्थान के स्कूलों में अब शायद ही अकबर के नाम का जिक्र महान लोगों में हो। दरअसल खबर है कि राज्य सरकार ने अकबर के नाम के आगे से महान शब्द हटा दिया है लेकिन अब शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने मुगल सम्राट अकबर की तुलना आतंकियों से कर डाली। ये ही नहीं अपनी बात की सफाई देवनानी ने ये कहती हुए दी कि मैं एक राष्ट्रवादी हूं और उस आधार पर जहां-जहां भी आतंक कारियों के नाम हैं, उसमें जो भी नियमानुसार संशोधन किया जा सकता है वो किए जाएगे।’

आपको बता दें इससे पहले देवनानी को अकबर क़िले का नाम अजमेर किला कर दिए जाने पर उन्हें धमकी मिली थी। शुक्रवार को इसी धमकी पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘जो अजमेर में अकबर का किला है, उसे मैने अजमेर का किला कहने को कहा था, क्योंकि मैं एक राष्ट्रवादी हूं और उस आधार पर जहां-जहा भी आतंक कारियों के नाम हैं, उसमें जो भी नियमानुसार संशोधन किया जा सकता है वो किये जाने चाहिए।’

जब बाद में शिक्षा मंत्री इस भाषण पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मैने आक्रांता शब्द का इस्तेमाल किया था आतंकवादी का नहीं।’ वासुदेव देवनानी के मुताबिक, ‘मैंने आक्रांता कहा था, और हां अकबर ने भारत पर आक्रमण किया था, इसी वजह से हमने स्कूल से उन सारे चैप्टर को हटा दिया है जिसमें अकबर को महान कहा गया था।’ वासुदेव देवनानी के मुताबिक उनके इस फैसले के बाद भी पिछले साल 23 जुलाई को उनपर हमला हुआ था और अब ये धमकी भरा पत्र आया है, हो सकता है दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध हो।’ उन्होंने पुलिस से बारे में जांच की मांग की है।

देवनानी ने एक बार फिर दुहराया कि महाराणा प्रताप ने हल्दीघाटी की लड़ाई जीती है। वामपंथियों पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ लेफ़्ट ने भारत के इतिहास के साथ तोड़ मरोड़ की है, अगर अकबर ने सचमुच में महाराणा प्रताप के खि़लाप जंग जीती थी तो उसने फिर से महाराणा के ख़िलाफ़ 6 बार लड़़ाइयां क्यों छेड़ी।’ इतिहासकारों पर अपनी भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि, ‘इतिहास अकबर को महान कहता आ रहा है, लेकिन अब तक के रिसर्च साबित करते हैं कि महाराणा प्रताप महान थे।’

इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)