अंधविश्वास: डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, आत्मा ले जाने पहुंच गए भोपे

0
531

चितौड़गढ़: भाेपों की धरपकड़ और जागरूकता के बावजूद ये लोग अपने अंधविश्वासी रवैयों से बाज नहीं आ रहे। चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू कस्बे के अस्पताल (सीएचसी) में मंगलवार को चेंची गांव के ये भोपे डिलीवरी के दौरान हुई एक महिला की मौत के बाद उसकी आत्मा लेने आ पहुंचे। वे करीब आधा घंटे तक अस्पताल में ढोल बजाते रहे। भाले घुमाते रहे, लेकिन उन्हें किसी ने नहीं रोका-टोका।

अस्पताल स्टाफ भी मूकदर्शक बना रहा। एक महिला भोपा किलकारियां करते हुए सीधे डिलीवरी रूम पहुंची और हाथ डाॅक्टर की टेबल पर पटके तो उसका कांच टूटकर नीचे गिर गया। अस्पताल में करीब आधे घंटे यह धमाल चली। साथ आए लोग भी एकबारगी सहम से गए। एक महिला किलकारियां करते हुए सीधे डिलेवरी रूम पहुंच गई। स्टाफ भय और परंपरा के नाम से कुछ नहीं बोला। तोड़फोड़ के बाद कर्मचारियों ने लोगों को उलाहना जरूर दिया।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा
बेगूं अस्पताल में आत्मा की ज्योत ले जाने के नाम पर ऐसी धमाल पहली बार नहीं हुई। दबे स्वर स्टाफ खुद मानता है कि ऐसा कई बार होता है। साल के कुछ खास दिनों या महीनों में। आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया।

स्टॉफ के विरुद्ध कार्रवाई होगी
अस्पताल में भोपों व भाव का क्या काम। मैंने कर्मचारियों को ऐसा अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों का प्रवेश बंद करने के आदेश दे रखे है। डयूटी स्टाफ के विरुद्ध कार्रवाई होगी। – डाॅ. जीआर भुकल, सीएचसी प्रभारी, बेगूं।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें