बारिश में फसल बर्बाद होने पर मिलेगा मुआवजा, इन नंबरों पर दें किसान भाई जानकारी

0
1039

राजस्थान: अक्टूबर में फसल कटाई (Rajasthan Crop Loss In Rain)  के बीच भारी बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों की परेशानी को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने मुआवजे का ऐलान किया है। इसी बीच राजस्थान सरकार ने भी जल्द से जल्द बीमित फसलों के किसानों को जल्द से जल्द बीमा कंपनियों को सूचित करने के लिए कहा है।

जिससे समय पर नुकसान का आंकलन करके बीमा कवरेज मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार ने जिलों के हिसाब से कुछ टोल फ्री नंबर भी जारी किए हैं। यदि किसान बीमा कंपनियों से संपर्क नहीं कर पा रहे तो इन टोल फ्री नंबरों पर बीमित फसलों में हुये नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।

कृषि मंत्री ने दी जानकारी

राजस्थान के कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया ने राज्य में कार्यरत बीमा कम्पनी के टोल फ्री नंबर जारी किए हैं। किसान चाहें तो फसल नुकसान की सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर या क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से भी 72 घंटे के अंदर दे सकते हैं।

कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने बताया है कि कटाई के बाद सुखाने के लिये रखी गई फसलों में बरसात से नुकसान होने पर किसान बीमा क्लेम कर सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बारिश के कारण बीमित फसल में जलभराव और फसल कटाई उपरान्त खेत में बंडल के रूप में सुखाने के लिए रखी फसल में 14 दिन तक की अवधि में नुकसान होने पर व्यक्तिगत आधार पर फसल बीमा का सुरक्षा कवरेज प्रदान किया जाता है।

राजस्थान में बारिश के कारण कटाई उपरांत या खड़ी फसल में नुकसान की फसलों का आकलन करने के लिये विभिन्न जिलों में सर्वे भी किया जा रहा है। इस काम में खुद कृषि विभाग और बीमा कंपनियों के अधिकारी ग्राउंड लेवल पर काम कर रहे हैं।

राजस्थान सरकार की तरफ से जारी की गई सूचना-

  • नोटिफिकेशन के मुताबिक, बारां, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली, उदयपुर जिलों के लिए 1800-419-6116 जारी किया गया है.
  • चुरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्री गंगानगर और अलवर संभाव के लिये 1800-209-1111 टोलफ्री नंबर दिया गया है।
  • बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली और प्रतापगढ़ के लिये 1800-102-4088 जारी किया गया है।
  • बूंदी, डूंगरपुर और जोधपुर के किसान भी 1800-266-4141 पर कॉल कर 72 घंटे के अंदर जानकारी जे सकते हैं।
  • अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर और कोटा के किसानों के लिए 1800-209-5959 टोलफ्री नंबर लॉन्च किया है।
  • जैसलमेर, सीकर और टोंक के किसान 1800-266-0700 पर फोन करके फसल नुकसान की सूचना दे सकते हैं।
  • साथ ही बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और सिरोही में भी बीमित फसल नुकसान के केस में 1800-200-5142 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।