राजस्थान: 24 घंटे में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव, देखें पूरी लिस्ट

0
611

राजस्थान: गुरुवार सुबह तक राज्य में संक्रमण के 36 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 20, जोधपुर में 3, चूरू में 7, टोंक में 4 और झुंझुनूं-अलवर में 1-1 केस है। राज्य में इस तरह कुुल संक्रमितों का आंकड़ा 129 पर पहुंच गया है।

जोधपुर में दो दिन में 2 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। जोधपुर पुलिस उस वक्त चौंक गई जब महिला के घर से नहीं निकलने के बावजूद महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। 57 वर्षीय महिला जो कोरोना से संक्रमित हुई हैं वह शहर की केके कॉलोनी की रहने वाली है।

प्रशासन की लंबी मशक्कत के बाद 57 वर्षीय महिला को पकड़ा गया और अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पूरे क्षेत्र को सील किया गया और बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग काम शुरू किया। इस दौरान जानकारी मिली कि संक्रमित पाई गई महिला के सामने के मकान में एक महिला कुछ दिन पूर्व भीलवाड़ा से अपनी बहन-बहनोई से मिले आई हुई है।

इसके बाद पुलिस ने पूरे घर की तलाशी की लेकिन भीलवाड़ा से आई महिला ने एक कमरे में स्वयं को बंद कर दिया। बाद में बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकलने पर राजी किया। इसके बाद उक्त महिला व उसे बहन-बहनोई को एम्बुलेंस से जांच के लिए एमडीएम अस्पताल ले जाया गया।

ऐसा माना जा रहा है कि भीलवाड़ा से आई महिला कोरोना संक्रमित है और उसके संपर्क में आने की वजह से सामने के मकान में रहने वाली महिला भी संक्रमित हो गई। राजस्थान में कोरोना को लेकर भीलवाड़ा हॉट स्पॉट बना हुआ है। आपको बता दें, राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 12 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में मिले हैं। यहां अब तक 41 पॉजिटिव मिल चुके हैं।

इसके अलावा भीलवाड़ा में 26, झुंझुनूं में 9, जोधपुर में 27 (इसमें 18 ईरान से आए),  चूरू में आठ, अजमेर में पांच, टोंक में चार, डूंगरपुर में तीन, प्रतापगढ़ में दो, अलवर में दो, पाली, सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।