जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए टिकट न मिलने को लेकर बगावत पर उतारू कांग्रेसी नेताओं को पार्टी ने बीती रात 28 बागियों को पार्टी से 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि पहले इन नेताओं को मनाने की कोशिश की गई थी, उन्हें पार्टी की एकता का वास्ता तक दिया लेकिन उन्होंने झुकना स्वीकार नहीं किया। इसलिए पार्टी ने बागियों के लिए ये कठोर फैसला लिया।
पार्टी द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार, युवा कांग्रेस के भी 6 नेताओं को पार्टी से बाहर किया गया है। पार्टी से निकाले गए नेताओं में 3 पूर्व मंत्री, एक पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और तीन पूर्व विधायक हैं। नामांकन वापसी का दिन खत्म होने के बाद भी कांग्रेस ने अपने बागी नेताओं को 3 दिन का समय दिया था और कहा था कि पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में वह अपना नाम वापस ले लें पर बागी नेता इसके लिए तैयार नहीं हुए।
कांग्रेस ने जिन बड़े नेताओं पर कार्रवाई की है, उनमें संयम लोढ़ा, बाबूलाल नागर, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री महादेव सिंह खंडेला, नाथूराम सिसोदिया, जगनाथ बुरडक, आलोक बेनीवाल, खुशवीर सिंह जोजावर, भीमराज भाटी, विक्रम शेखावत, गोपाल केशावत और राकेश मीणा शामिल हैं। इन 28 नेताओं में से 20 उम्मीदवार है जो पिछली बार भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में अपने नेताओं को भेज कर बागी उम्मीदवारों को मनाने की कोशिश की। कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद नहीं मानने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। हालांकि, अविनाश पांडे के मुताबिक पिछले 10 दिनों में पार्टी ने 18 नेताओं को मनाने में कामयाबी पाई है।
कहा जा रहा है कि ज्यादातर बागी अशोक गहलोत के समर्थक हैं, जिन्हें टिकट नहीं मिलने पर वह चुनाव में उतर गए। हालांकि, माना जा रहा है कि गहलोत समर्थक होने की वजह से ही नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 नवंबर बीत जाने के बावजूद इन पर कार्रवाई नहीं की गई।
इसी तरह से बीजेपी ने भी अपने बड़े नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिया है। इसमें वसुंधरा सरकार में शामिल चार मंत्री और चार विधायक भी हैं। दरअसल राजस्थान में करीब 19 सीटों पर सीधे-सीधे दोनों ही दलों के बागी बढ़त लिए हुए हैं इसमें से सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस हो रहा है। माना जा रहा है कांग्रेस के बागी करीब 8 सीटों पर चुनाव जीतकर आ सकते हैं। खैर, चुनावी दंगल अभी शुरू हुआ रंग चढ़ना अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें:
- देखें VIDEO ‘राहुल के पूर्वजों के बारे में सब जानते हैं, लेकिन PM मोदी के पिता कौन है कोई नहीं जानता’
- मंत्री बोले- मुझे नहीं जिताया तो जहर खाकर कर लूंगा आत्महत्या, वायरल हुआ Video
- SBI का अलर्ट! 28 नवंबर तक नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा ATM कार्ड
- जानिए अबतक वर्षो से क्या-क्या और क्यों हुआ, मंदिर-मस्जिद की राजनीति में फंसी आयोध्या
- मिरांडा हाउस कॉलेज में निकली विभिन्न पदों पर नौकरी, 39100 होगी सैलरी
- लोकतंत्र का विश्वास आस्था में तब्दील होता जा रहा है और हो भी गया है
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं