राजस्थान के मार्बल व्यवसायी के दो बेटों का अपहरण, फरौती में मांगे 4 करोड़

0
312

पटना: राजस्थान के मार्बल व्यवसायी के दो बेटों का अपहरण शुक्रवार रात पटना एयरपोर्ट पर कर लिया गया। खबर है कि अपहरणकर्ताआें चार करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है।

करौली के बुगडार गांव के मूल निवासी बाबूलाल शर्मा के पुत्र सुरेश आैर कपिल टेंडर के काम से पटना पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक दोनों को कंस्ट्रक्शन साइट देखने के लिए बुलाया गया था। शुक्रवार रात को करीब 11.30 बजे बाबूलाल शर्मा के पास उनके बेटे का फोन आया था, जिसमें उसने कहा कि मुझे पकड़ लिया गया है। इसके बाद शनिवार को बाबूलाल शर्मा पटना पहुंचे।

बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता काफी समय से सुरेश आैर कपिल को जानते हैं। सुरेश आैर कपिल परिचित के कहने पर ही साइट देखने गए थे। उनके पिता ने पुलिस को बताया है कि दोनों को फोन पर फतुहा आैर बख्तियारपुर के बीच साइट होने की बात करते सुना था।

मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने एयरपोर्ट का सीसीटीवी खंगाला। सूत्रों के अनुसार, दोनों भार्इयों को एयरपोर्ट के एग्जिट प्वाइंट से निकलते नहीं देखा गया। इसीलिए माना जा रहा है कि दोनों को किसी वीआर्इपी ने एयरपोर्ट पर रिसीव किया होगा। पुलिस ने इस मामले में कर्इ जगह छापे मारे हैं। हम आपको बता दें कि राजस्थान के करौली के मूल निवासी बाबूलाल शर्मा अभी दिल्ली के बदरपुर में रहते हैं।