राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन की बैठक आयोजित

0
92

हनुमानगढ़। राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन की बैठक जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट मैं आयोजित की गई। बैठक में 8 अक्टूबर रविवार को आयोजित होने वाले वार्षिक अधिवेशन अभिनंदन समारोह की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। बैठक के पश्चात जनसंपर्क कर संघ के सदस्यों को अधिवेशन में आमंत्रित भी किया। जिला अध्यक्ष संजय बिश्नोई ने बताया कि रविवार को सुबह 10 बजे व्यापार मंडल धरमशाला हनुमानगढ़ जंक्शन में राजस्थान अकाउंट एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन होगा। उक्त अभिनंदन समारोह में जिले भर से सदस्य भाग लेंगे। कार्यक्रम में संघ के सदस्यों की विभिन्न समस्याओं एवं नहीं पदोन्नति और वेतन विसगतियो पर गहन चर्चा की जाएगी, इसी के साथ-साथ संघ के 7 सूत्रीय मांग पत्र की मांगों पर भी मंथन होगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अकाउंट्स को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक विजय सहारण, संदीप तरड़, लीलाधर कस्वा व अन्य सदस्य जुटे हुए है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।